पिछोर में इन क्षेत्रों में विद्युत सप्लाई रहेगी बंद
पिछोर 220 केव्ही उपकेंद्र से निकलने वाली 33/11 केव्ही के कोर्ट फीडर, सिटी फीडर एवं किशनपुरा फीडर पर आवश्यक लाइनों का रखरखाव कार्य किया जाना है। जिससे 22 जून रविवार को सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक विद्युत सप्लाई पूर्णता रूप से बंद रहेगी।
उक्त सप्लाई के बंद रहने से कोर्ट फीडर एवं वॉटर वर्क्स (सिटी फीडर) अंतर्गत शिवपुरी रोड, रन्नौद रोड, बस स्टैंड, तहसील मोहल्ला, बड़ा बाजार, गणेश चौक, पाठक मोहल्ला, चांदनी चौक, रेंज मार्केट, नगरिया कॉलोनी, ठाकुर बाबा कॉलोनी, संकट मोचन कॉलोनी, नई बस्ती, हनुमान बाग, नरिया मोहल्ला, दिमांजू कॉलोनी, राजा महादेव, देवीपुरा, बड़ा किशनपुरा ग्रामीण क्षेत्र आदि क्षेत्र की सप्लाई बंद रहेंगी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें