जी हां, आपको मालूम ही है कि आजकल कम उम्र में ही हार्ट अटैक से मौत की खबरें लगातार सामने आ रही हैं। हाल के दिनों में देश में दिल का दौरा पड़ने से लोगों की मौत की कई घटनाएं सामने आई हैं। अभी एक दिन पहले ही 'बिग बॉस 13' की कंटेस्टेंट-एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला का 42 साल की उम्र में अचानक दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था। ऐसी ही खबर पंजाब के फिरोजपुर से डीएवी स्कूल ग्राउंड में हुए क्रिकेट मैच से आ रही है। जहां एक क्रिकेट मैच के दौरान छक्का मारने के बाद बल्लेबाज की हार्ट अटैक से मौत हो गई है। पीड़ित की पहचान हरजीत सिंह के रूप में की गई है। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है, जिसमें साफ तौर से देखा जा सकता है कि एक बल्लेबाज छक्का मारने के बाद जब अपने नॉन स्ट्राइक पर खड़े दूसरे साथी से मिलने जाता है तो वो पिच के बीच में ही घुटनों के बल बैठ जाता है और गिर जाता है। (देखिए vairal video)
उसे बेहोश होते देख बाकी खिलाड़ी उसकी मदद के लिए दौड़ते हैं और उसे सीपीआर देने का प्रयास भी करते हैं, लेकिन वह होश में नहीं आ पाता और उसकी हार्ट अटैक के कारण तुरंत मौत हो जाती है। बता दें कि ये कोई पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी कई ऐसे हादसे पेश आ चुके हैं। जून 2024 में भी मुंबई में इसी तरह की घटना हुई थी, जहां एक 42 वर्षीय व्यक्ति की क्रिकेट मैच के दौरान मौत हो गई थी। जब बल्लेबाज छक्का लगाने के तुरंत बेहोश हो गया था। जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें