Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका_डिफरेंट_खबर: माधव टाइगर रिजर्व के तांडव ने पर्यटक को देखा कातिल नजर से, पर्यटक ने डरकर किया कैमरा बंद देखिए video

रविवार, 29 जून 2025

/ by Vipin Shukla Mama
SHIVPURI शिवपुरी। पर्यटन स्थल शिवपुरी के माधव नेशनल पार्क यानी अब माधव टाइगर रिजर्व में पर्यटकों का रोमांच दिन व दिन बढ़ता ही जा रहा है। यहां देश और विदेश के पर्यटक भी रुख करने लगे हैं। आज रविवार को जब एक पर्यटक फैमिली जीप में सवार होकर माधव टाइगर रिजर्व में घूमने पहुंची तो उनका सामना तांडव से हो गया। बारिश के बाद हरी भरी झाड़ियों के पीछे तांडव मस्त अंदाज में चलता हुआ दिखाई दिया। पर्यटकों ने अपना कैमरा तांडव के ऊपर फोकस किया। तांडव झाड़ियों के पीछे से रास्ते की तरफ आया और जैसे ही उसे आभास हुआ कि कोई उसे कैमरे में कैद कर रहा है, ये देख तांडव ने कातिल नजरों से पर्यटक की तरफ देखा तो घबरा गए पर्यटक ने अपना कैमरा तत्काल बंद कर लिया। हालांकि तांडव बिना कोई तांडव किए जंगल में समा गया। लेकिन इस तरह के रोमांचकारी नजारे अब माधव टाइगर रिजर्व में हर दिन देखने को मिल रहे हैं। पर्यटक केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का शुक्रिया अदा करते नहीं थकते।
@drmohanyadav51 @jansamparkmp @jyotiradityascindia #vairalvideo @highlight #MADHAV #taiger #पार्क #माधव_टाइगर_रिजर्व_शिवपुरी।












कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129