
#धमाका_बड़ी_खबर:अर्जुन दीवान गिरफ्तार, संतुष्टि कॉलोनी में लापरवाही की भेंट चढ़ी मान्या, महिलाओं ने लगाया ग्वालियर बायपास पर जाम, कलेक्टर को बुलाने की मांग, नेताओं पर भी नाराजगी, देखिए video
शिवपुरी। शहर की संतुष्टि कॉलोनी के सीवर टैंक में गिरने से मान्या की मौत में लापरवाही के आरोप लगाते हुए महिलाओं ने बायपास पर जाम लगा दिया है। इसके पहले पुलिस ने अरविंद दीवान के आरोपी बेटे अर्जुन दीवान को गिरफ्तार कर लिया है। जाम के बीच कलेक्टर को मौके पर आना पड़ा है। इस बीच कलेक्टर मौके पर ही है। सुनिए video

#धमाका_बड़ी_खबर: शहर के दो बड़े एडवोकेट संजीव बिलगैया एवं गजेन्द्र यादव ने कहा, ये मानव वध की श्रेणी का अपराध, संतुष्टि कॉलोनी में सीवर टैंक में गिरने से हुई मान्या की मौत पर सुनिए क्या कहता है कानून, video
Next Story
#धमाका_बड़ी_खबर: हे राम, लापरवाही की संतुष्टि कॉलोनी के सीवर टैंक ने छीन लीं एक परिवार की खुशी, नहीं रही बेटी मान्या भदौरिया, नपाध्यक्ष गायत्री शर्मा ने कहा, सुरक्षा में भारी चूक, दर्ज होना चाहिए केस, संपूर्ण सुरक्षा के दावे वाली धनाढ्यों की संतुष्टि कॉलोनी में घोर लापरवाही आई सामने, सीवर ट्रीटमेंट बनाम असुरक्षित खेल का एरिया, इसी एरिया में स्थित 10 लाख लीटर वाले सीवर ट्रीटमेंट प्लांट के टैंक में खेलते खेलते ढक्कन टूटने से गिरी थी मान्या भदौरिया, 5 घंटों तक अटकी रही माता पिता की लाडो के लिए सांसे फिर छाया अंधकार, चार पंपों से किया टैंक खाली तब मिली मान्या, पहली बार नहीं हुई गुस्ताखी कभी चोरी, कभी आगजनी तो कभी मर्डर के लिए कुख्यात हुई संतुष्टि अपार्टमेंट, नियमों को ताक पर रखकर करोड़ों बटोरने वाले उद्योगपति दीवान साहब की संतुष्टि में ठीक से निकलने चौड़े भी नहीं हैं रास्ते, अग्निकांड हुआ तो नहीं जा सकेगी दमकल, आज घटना स्थल पर भी मुश्किल से लाई जा सकी दमकल
मुख्यपृष्ठ
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें