शिवपुरी। प्रदेश सरकार के पूर्व राज्यमंत्री सुरेश राठखेड़ा आज सोमवार को एसपी कार्यालय पहुंचे शहर के प्रमुख व्यवसायियों के सामने नतमस्तक होकर दुकान में घुसकर गुंडई करने वाले अपने भतीजे की तरफ से माफी मांगते नजर आए। शहर के व्यवसाई बीते रोज किसान बूट हाउस में घुसकर स्टाफ के साथ अभद्रता, गुंडई करने वाले मंत्री सुरेश राठखेड़ा के भतीजे और दोस्त के खिलाफ एसपी को ज्ञापन देने पहुंचे थे इसी बात की भनक पाकर पूर्व मंत्री कार्यालय जा पहुंचे। जैसे ही व्यवसाई एसपी ऑफिस से बाहर निकले उन्होंने व्यवसायियों का सामना करते हुए नतमस्तक होते हुए कहा कि जो हुआ अच्छा नहीं हुआ वो भी दूसरों के लिए खुद के लिए होता तो भी बात समझ आती। इस पर व्यवसाई बोले, आपके भतीजे ने इस तरह की दबंगई दिखाते हुए घटना को अंजाम दिया जैसे ये शिवपुरी न होकर बिहार हो। व्यवसाई यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि वो तो हमारे नौकर किसी काम से चले गए थे अगर मौके पर होते तो बात बढ़ जाती। ये सुनकर सुरेश राठखेड़ा चुप रह गए और हाथ जोड़कर मौके से खिसक लिए।
(देखिए video)
ये हुई थी घटना
शिवपुरी शहर के माधव चौक के पास कोर्ट रोड स्थित किसान बूट हाउस में बीते शुक्रवार की रात तीन युवकों ने दुकान में घुसकर एक कर्मचारी के साथ धक्का-मुक्की की थी। घटना उस समय हुई जब दुकान संचालक विवेक शर्मा मौजूद नहीं थे। दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी वारदात रिकॉर्ड हुई। फुटेज में तीन युवक दिखाई दे रहे थे, जिनमें एक ने खुद को पूर्व राज्यमंत्री सुरेश राठखेड़ा का भतीजा रिंकू राठखेड़ा बताया। सीसीटीवी फुटेज में रिंकू राठखेड़ा सबसे पहले कर्मचारी अमिताभ आदिवासी की गिरेबान पकड़ते दिख रहा है। उसके साथ पवन धाकड़ और उसका भाई शैलू धाकड़ भी मौजूद थे। तीनों ने दुकान में हंगामा किया और धमकाने के बाद मौके से फरार हो गए। (देखिए video)
इधर इस घटना को लेकर दुकान संचालक विवेक शर्मा ने बताया कि युवक उन्हें ढूंढ रहे थे। जब वे नहीं मिले तो कर्मचारी को गालियां दी और पीटा, उनका युवकों से कोई विवाद नहीं था।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें