ऋषि शर्मा के साथ ओजस्व शर्मा की रिपोर्ट
शिवपुरी। शहर के मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए अपनी मां के साथ आई एक नव विवाहिता को कार सवार बदमाश अगवा कर ले गए हैं, इसी बात को लेकर शहर के माधव चौक पर परिजनों और रिश्तेदारों ने जाम लगा दिया। (मां ने दी जानकारी)
इधर जो जानकारी सामने आई है उसके अनुसार शिवपुरी जिले के ग्राम रामनगर पडोरा थाना कोलारस की निवासी एक नव विवाहिता अपनी माँ का इलाज कराने
के लिए उनके साथ मेडिकल कॉलेज आई थी। इसी दौरान जब वह इलाज कराकर लौट रही थी तभी मेडिकल कॉलेज के सामने पांच बदमाश माँ को धक्का देकर 20 साल की युवती को अपने साथ कार में अपहरण कर ले गए मां को धक्का देकर बेहोश कर दिया। युवती की शादी दो माह पहले हुई थी।
महिला मिथलेश परिहार पत्नी फतेह परिहार निवासी ग्राम रामनगर पड़ोरा थाना कोलारस इलाज कराने के लिए अपनी बेटी प्रीति परिहार उम्र 20 साल
पत्नी अनिकेत परिहार थाना बैराड़ के साथ मेडिकल कॉलेज आई हुई थी। इसी दौरान जब वह आज 30 जून को दोपहर 2 बजे वापस गांव लौट रहीथी तभी मेडिकल कॉलेज के सामने फोर व्हीलर में सवार पांच युवक आए और मां को धक्कादेकर युवती को जबरदस्ती गाड़ी में बैठाकर ले गए।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें