बता दें कि शिवपुरी के सिरसौद थाना क्षेत्र के कुंअरपुर गांव के पास शुक्रवार सुबह रातभर की बारिश से उफान पर आए नाले को पार करने की कोशिश में एक ट्रैक्टर-ट्रॉली बह गई। इस दौरान ट्रॉली में सवार चार युवक बहने लगे। मौके पर ग्रामीणों ने सूझबूझ से बचा लिया और रस्सा लाकर रेस्क्यू किया जिससे चारों की जान बच गई। ये घटना तब हुई जब पटेवरी गांव के विनोद आदिवासी, विमल आदिवासी, पूरन आदिवासी और एक ट्रैक्टर चालक प्याज से भरी ट्रॉली लेकर शिवपुरी आ रहे थे। इस दौरान कुंअरपुर गांव के पेट्रोल पंप के पास नाले में तेज बहाव के बावजूद चालक ने ट्रैक्टर उतार दिया। पानी के तेज बहाव में ट्रॉली ट्रेक्टर बहकर पुलिया से उतरी और पलट गई।
(देखिए video)
इसके बाद मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने तत्काल रस्सियों की मदद से चारों युवकों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। चालक की लापरवाही से ये हादसा हुआ। लोगों का कहना है कि बारिश शुरू हो चुकी है, सावधानी की जरूरत है इसलिए नदी नाले पर पानी देखें तो खतरा मोल नहीं ले। साथ ही रात को सफर बारिश में न करें पिछली बार एक बाबा रात को नाला पार करते बह गया था और भी कुछ हादसे हुए थे इसलिए जान जोखिम में न डालें।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें