(देखिए video)
कुछ वाहन चालक तो डर के कारण मेडिकल कॉलेज वाली सड़क से होकर वापिस थीम रोड तक आ रहे हैं जबकि कुछ सिंघल साइड से रोग साइड खतरा उठाकर निकलने पर मजबूर हैं। लोनिवि ने ये सड़क बनवाई थी लेकिन नपा भी इसके लिए जिम्मेदार है क्योंकि नगरीय सीमा के इस आम और खास मार्ग पर जल भराव होना ठीक बात नहीं। लोगों का कहना है कि कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी जी को नगर पालिका की एक टीम का गठन करना चाहिए जो जल निकासी के साधन साथ में लेकर चले और जहां भी नगर में जल भराव हो रहा है उसका तत्काल निदान करने के साथ स्थाई निदान भी सुनिश्चित करे जिससे आमजनता को परेशानी न हो। इस सड़क पर जलभराव से सड़क का डामर भी खराब हो रहा है। लोनिवि को वैसे तो पूरी सड़क का तत्काल सर्वे करवाना चाहिए क्योंकि नपा ने जो मड़ीखेड़ा की डी आई लाइन बिछाई थी उसके फेर में सड़क पर लाल मुरम नहीं हटाई है साथ ही ग्वालियर बायपास के पास सेलिब्रेशन मैरिज गार्डन के पास पेवर्स टाइल्स तो नहीं लगाई हैं जिससे परेशान होना पड़ रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें