शिवपुरी। शहर में जल भराव आम बात है, कॉलोनी तो बारिश में जल मग्न होना जनता ने मजबूरी में स्वीकार कर लिया है, लेकिन मुख्य रोड पर जल भराव बहुत दुखदायी है, आज शिवपुरी फिजीकल रोड के आगे कॉलेज सहित कई कॉलोनी को जाने वाले रास्ते के मोड़ पर अथाह पानी के भराव को लेकर, जनहित मुद्दे उठाने वाले एडवोकेट संजीव बिलगैयाँ मुखर हो गए, तत्काल वीडियों बनाकर 181 पर शिकायत ठोक दी, उनका कहना है कि जनसुनवाई में शिकायत करेगें और जरूरत पडी तो कोर्ट में दावा भी लगाएंगे, यह रास्ता आम रास्ता होकर, कॉलेज, स्कूल, आकाशवाणी और रहवासी कॉलोनी तक जाता है, लेकिन दो पहिया तो छोड़िए फोर व्हीलर निकालना भी मुश्किल है। दो पहिया वाहन पब्लिक रिस्क लेकर निकाल रहीं है, सीवर के चैम्बर खुले पड़े हैं, हाल ही में एक प्रसिद्ध टाउन शिप में बालिका मान्या उत्सवीं सीवर के टेक में गिरकर काल के मुहँ मे समा गयी है, उससे कोई सबक न लेते हुए जरा सी बारिस में शहर की प्रमुख सड़क का यह हाल है। जिला प्रशासन इस ओर ध्यान दे, पानी के निकास की व्यवस्था करे, अन्यथा रोड का जल भराव की कोई भी घटना, जनता में से किसी को भी मृत्यु के मुख में ले जाएगी।
(देखिए video)
संजीव ने कहा कि हर रोज कई अधिकारी भी यहां से निकलते है लेकिन नाली या जल निकासी का स्थाई इंतजाम आज तक नहीं किया गया है जो लोनिवि और नपा दोनों के लिए शर्मनाक है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें