Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका_न्यूज: शा आईटीआई पोहरी में आउट सोर्स पर चौकीदार रखने के एवज में रिश्वत लेने के आरोप, video और ओडियो वायरल, शिकायत कलेक्टर रवीन्द्र कुमार से की, देखिए video

शुक्रवार, 20 जून 2025

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। पोहरी की शासकीय आईटीआई का एक वीडियो और एक ओडियो वायरल हुआ है। वीडियो में दो व्यक्ति नोट गिनने के बाद जिसे रुपए देते दिखाई दे रहे हैं बताया जा रहा है कि
वह आईटीआई के प्राचार्य नरेश नरवरिया हैं। कहा जा रहा है कि जो रुपए दिए गए वह ललित कुशवाह को आईटीआई में आउट सोर्स पर चौकीदार रखने के एवज में लिए गए था। ये गंभीर आरोप ललित कुशवाह ने लगाए हैं। इधर जो ओडियो वायरल हुई है उसमें ललित कुशवाह के अनुसार उसकी और नरेश नरवरिया के बीच वार्तालाप हो रही है। जिसमें नरेश नरवरिया ललित से एक महीने घर रहने और बदले ने उसे वेतन घर बैठे दिए जाने की बात नरेश कह रहे हैं। साथ ही ललित पर नौकरी नियमित नहीं करने, बहाने बनाने और एक साथ 15 दिन कार्य पर न आने की बात कह रहे हैं जिसका जवाब ललित ने दिया और सोमवार को अपने पिताजी के साथ आकर बात करने की बात कही। इतना ही नहीं ललित ने उसे आउट सोर्स चौकीदार रखने के एवज में तीस हजार रुपए नरेश नरवरिया द्वारा लेने की बात कही जिसके बदले में नरेश उस राशि को लौटने की बात कह रहे हैं। कुलमिलाकर पूरा मामला नौकरी दिलाने के नाम पर रिश्वत लिए जाने के आरोप से जुड़ा है। ललित ने इस पूरे मामले की जिला कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी को शिकायत दर्ज कराई है और उस शिकायत में गंभीर आरोप लगाए हैं। धमाका ने जब नरेश नरवरिया से संपर्क करने की कोशिश की तो बातचीत संभव नहीं हो सकी। हम ओडियो और वीडियो की भी पुष्टि नहीं करते।
ये लिखा है आवेदन में
श्रीमान कलेक्टर साहब, 
ये मामला शासकीय आईटीआई पोहरी में मुझ ललित कुशवाह को चपरासी चौकीदार के पद पर आउटसोर्स के माध्यम से फर्जी भर्ती करने का है। नरेश नरवरिया आई टी आई पोहरी में प्रभारी प्राचार्य के पद पर पदस्थ हैं जो कि शासकीय आई टी आई के प्राचार्य कक्ष में मुझ गरीब आदमी ललित कुशवाह को चौकीदार एवं चपरासी बनाने एवं आगे चलकर परमानेंट करने के एवज में ललित कुशवाह से 30,000/- हजार रुपए लेने की बात तय की थी जिसमें ललित ने अपने पिता की के साथ नरेश नरवरिया के हाथों में 20000/- रुपए दिए। इसका video भी मौजूद है और जैसा कि देते हुए वीडियो में साफ दिख रहा हैं। जब ललित पूरे पैसे वादे के मुताबिक 30000/- रूपये नहीं दे पाया तो उसको वहां से धक्का देकर नरेश भगाते दिखाई दे रहे है। उन्होंने कहा कि बाकी का पैसा मै क्या अपनी जेब से मिलाउंगा अगर नहीं है तो मैं हटा दूंगा देना है तो पूरे पैसे दो ये कोई मेरी जेब मे थोड़ी जा रहे हैं नहीं है इच्छा तो कोई बात नहीं। इस बात से डरकर ललित ने कहा कि हम शेष 10000 /- रुपए सुबह दे देंगे तब लास्ट में उसने ₹20000 रख लिए हैं। कलेक्टर साहब, ऐसा ही सिलसिला काफी समय से चल रहा है पोहरी के गरीब तमाम युवाओं को चपरासी चौकीदार परमानेंट बनाने के नाम पर काफी पैसा एठा जा रहा है चौकीदार चपरासियों को तीन-तीन चार-चार महीने रखकर भगा दिया जाता है। साथ ही विश्वनीय सूत्रों से यह भी ज्ञात हुआ है कि प्रभारी प्राचार्य नरेश नरवरिया की वर्तमान में खुद की निजी दो आई टी आई भी संचालित हैं जिसमें एक मुरैना जिले में न्यू मॉडर्न प्राइवेट आईटीआई के नाम से और दूसरी ग्वालियर में संचालित है! मॉडर्न प्राइवेट आईटीआई के नाम से है। नरेश नरवरिया विगत 6 साल से पोहरी आई टी आई में ही पदस्थ है। गवर्नमेंट इनको सैलरी गवर्नमेंट आईटीआई में काम करने की दे रही है लेकिन यह हर साल पोहरी क्षेत्र के बच्चों को पास कराने का लालच देकर अपनी निजी आई टी आई की शीटें भर कर एडमिशन करता है!
 इस कारण से करोडो रुपए से बनी लागत की शासकीय आई टी आई पोहरी की शीटें कम भरी जाती है जिसके चलते एडमिशन कम होते हैं। नरेश फ्री की तनख्वाह ले रहा है! इसलिए कलेक्टर साहब आपसे निवेदन है कि गवर्नमेंट आई टी आई में पदस्थ प्रभारी प्राचार्य नरेश नरवरिया की निष्पक्ष जांच की जावे!









कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129