मोहना। शिवपुरी ग्वालियर फोरलेन स्थित मोहना इलाके में दो लोग सड़क दुर्घटना में घायल हो गए। मौके पर पहुंची मोहना 108 ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया। इसके पहले 108 एंबुलेंस स्टाफ emt शुभम शाक्य, पायलट रविंद्र सिंह ने उनको मोहना हॉस्पिटल में प्राथमिक उपचार दिलवाया। उसके बाद उनको ग्वालियर रेफरकिया। घायलों के साथ मौजूद आकाश ने बताया कि सुनील और पुरुषोत्तम को किसी वाहन ने टक्कर मारकर घायल कर दिया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें