शिवपुरी 13 जुलाई 2025 को आवश्यक रखरखाव का कार्य किये जाने के कारण 33/11 के.व्ही बालाजीधाम उपकेन्द्र अंतर्गत आने वाले 11 के व्ही हाउसिंग बोर्ड फीडर तथा 33 के.व्ही खरैह फीडर से संबंधित क्षेत्रों में 13 जुलाई को विद्युत प्रभाव बंद रहेगा। उक्त 11 के व्ही हाउसिंग बोर्ड फीडर के बंद रहने से प्रातः 11 बजे से दोपहर 02 बजे तक मेडीकल कॉलेज के आस पास का क्षेत्र, तात्याटोपे नगर, ठकुरपुरा, ग्वालियर बायपास संतुष्ठि कॉलोनी एवं रामस्टील के आसपास का क्षेत्र प्रभावित रहेंगे। इसी प्रकार उक्त 33 के व्ही खरैह फीडर के बंद रहने से सुबह 10 से शाम 04 बजे तक 33/11 के.व्ही. उपकेन्द्र खरैह, देहरदा गणेश पचावली एवं ऐजवारा से जुड़े समस्त क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।
11 के.व्ही झांसी तिराहा फीडर पर विद्युत प्रवाह बंद रहेगा
शिवपुरी 13 जुलाई 2025 को आवश्यक रखरखाव का कार्य किये जाने के कारण 11 के.व्ही झांसी तिराहा फीडर से संबंधित क्षेत्रों में 13 जुलाई को विद्युत प्रभाव बंद रहेगा। उक्त फीडर के बंद रहने से प्रातः 11 बजे से दोपहर 01 बजे तक विजय पुरम कृष्ण पुरम, महावीर नगर, महल कालोनी, शंकर कालोनी, खेडापति कालोनी, लुहारपुरा वीर सावरकर कालोनी इत्यादि क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।








सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें