शिवपुरी। मांझी समाज शिवपुरी ने आज रविवार को अपने सामाजिक दायित्व के निर्वहन करते हुए निषादराज प्रतिभा सम्मान समारोह-2025 का आयोजन किया. युवा समाजसेवी पवन बाथम और हनी बाथम ने बताया कि माझी समाज ने जिले के करीब 150 प्रतिभाओं को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर हौसला बढ़ाया गया इनमें 10वीं और 12वीं परीक्षा में 90 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले 3-3 विद्यार्थी और राष्ट्रीय स्तर पर मैडल जीतने वाले 3 खिलाड़ियों को शील्ड और प्रशस्ति पत्र सम्मानित किया गया
जिले से पहुंचे प्रतिभाशाली छात्र-छात्राएं सम्मान प्राप्त कर गौरवान्वित महसूस किया. छात्र/छात्राओं ने बताया कि प्रतिभा किसी आश्रय की मोहताज नहीं होती है. उसे बस सहारे की जरूरत होती है इस सम्मान ने हमें साहस दिया है. हम आगे उम्दा प्रदर्शन का संकल्प लेते हैं. ”निषादराज प्रतिभा सम्मान समारोह” का उद्घाटन मुख्य अथिति श्री राजू बाथम पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष/ पूर्व राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
सफलता के लिए लगातार परिश्रम जरूरी : राजू बाथम
पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष राजू बाथम ने बच्चों को सफलता के मंत्र दिये. उन्होंने कहा कि हर बच्चे में प्रतिभा है, बस उन्हें सही मार्गदर्शन की जरूरत है. जीवन में कुछ ऐसा करें कि दुनिया आपको सलाम करे. जीवन में सफलता के लिए चरित्रवान, संस्कारी व अनुशासित रहना जरूरी है. जीवन में सफलता मिले, तो अहंकार नहीं करना चाहिए. इससे सफलता के आगे का मार्ग अवरुद्ध हो जाता है मांझी की यह पहल काबिल-ए -तारीफ है. यहां प्रतिभा सम्मान में आने वाले सभी बच्चों को अपनी मेहनत, प्रतिभा व लगन को याद रखने की जरूरत है, ताकि भविष्य में सफलता की कहानी लगातार लिख सकें. परीक्षा एक मानक है, परंतु सब कुछ नहीं है. कई विद्यार्थी परीक्षा में सफल हो जाते हैं, परंतु उनका जीवन सफल नहीं होता है. जीवन की परीक्षा में लगातार परिश्रम की जरूरत होती है. सफल बच्चों को अपने साथियों को सहयोग करने की जरूरत है, जो यहां तक सम्मान प्राप्त करने के लिए नहीं पहुंच सके हैं. विद्यार्थियों को लगातार अपनी मेहनत पर भरोसा करना चाहिए.
मेहनत व शिक्षा का कोई विकल्प नहीं है. शिक्षा ही मनुष्य को योग्य व संवेदनशील बनाती है. उनके ज्ञान की कपाट को खोलता है. इससे मनुष्य की सोचने व समझने की शक्ति विकसित होती है. सही व गलत के बीच की दूरी को समझ सकता है. शिक्षा हमें मानव बनने की दिशा में आगे बढ़ाता है. इससे विकसित समाज की संरचना होती है. उन्होंने बच्चों से कहा कि आज हर किसी के हाथ में मोबाइल फोन है. इसके सदुपयोग कर आगे बढ़े. बिना मतलब मोबाइल पर समय न बितायें.. गांव-गांव से समारोह में पहुँचे विद्यार्थियों का हौसला बढ़ाया. उन्होंने कहा कि हमारे बीच कई अभिभावक हैं, जिन्होंने अपने-अपने बच्चों के भविष्य के लिए कुछ सपना देखा है. बच्चों ने अपनी महनत, लगन व जद्दोजहद के बीच अपनी प्रतिभा के माध्यम से सफलता अर्जित की है. बच्चों ने अपनी प्रतिभा से परिवार, समाज का नाम रौशन किया है. हर वर्ष हम ऐसे प्रतिभाशाली बच्चों की उनकी क्षमता को और निखारने के उद्देश्य से सम्मानित करेंगे ये मेडल व प्रशस्ति पत्र केवल एक कागज व धातु नहीं, बल्कि बच्चों को यह अवगत कराने के लिए है कि आप में प्रतिभा है. इसे और निखारें. गांव-गांव से निकलीं ये प्रतिभाएं हमारे समाज की उम्मीद हैं. पहले की तुलना में आज के बच्चे अधिक आत्मविश्वासी, स्पष्ट वक्ता और लक्ष्य के प्रति जागरूक हैं. विद्यार्थी अपनी रुचि के अनुसार पढ़ाई करें. एक लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ें.
अतिथियों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया
कार्यक्रम में सभी अतिथियों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. वहीं, विशिष्ट अतिथि व सम्मानित अतिथियों विद्यार्थियों को मेडल व प्रशस्तिपत्र प्रदान किया आभार माझी समाज के जिलाध्यक्ष मोहन बाथम और कार्यक्रम का संचालन महेंद्र बाथम, अजय बाथम, कमल सिंह बाथम ने किया इस कार्यक्रम मे भगीरथ बाथम देवेंद्र बाथम, दौलत माझी, नरेश बाथम, दीपक बाथम,सोनू बाथम, राजेश बाथम(राजू ) अनिल बाथम, गोपाल बाथम, परमाल बाथम, कप्तान सिंह, छोटू बाथम, अनीता बाथम, गंगा बाथम, रीता बाथम आदि मौजूद रहे

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें