शिवपुरी। परिमल समाज कल्याण समिति शिवपुरी द्वारा पिछले 20 दिनों से जारी संस्कृति पर्व के क्रम में 27 जुलाई रविवार को स्थानीय उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक 1 में दादा दादी,नाना नानी की कहानी अनुगमन कार्यक्रम आयोजित हुआ,जिनको सुनकर सभी की बचपन की स्मृतिया पुनः ताजा हो गयी।
संस्कृति पर्व के क्रम में परिजनों के सामने खासकर युवाओं के सामने बुजुर्ग मान्यवरों ने अपनी अपनी कहानियों को प्रस्तुत किया।जिसमे प्रेम शर्मा ने अपने जीवन की कहानी सुनाई तो सुनीता गौड़ ने बोध कथा प्रस्तुत की।माधव शरण द्विवेदी ने रामायण की कथा,सुरेश शर्मा ने लालच बुरी बला कहानी प्रस्तुत की।साधना खंडेलवाल ने महाभारत के प्रसंग,रमेश चंद्र पाठक ने कभी हार न मानने की कहानी स्नेहलता शर्मा ने सुंदर जीवन की कहानी सुनाई ।आर बी शर्मा ने हास्य कथा,तो प्रमोद पांडेय ने उन्नत जीवन की कहानी सुनाई।ओमप्रकाश नीखरा ने महाभारत में द्रुपद प्रसंग को व गीता भाष्य को प्रस्तुत किया। इस अवसर पर प्रमोद भार्गव ,पुरुषोत्तम गौतम,कोलारस नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष रवींद्र शिवहरे ,समाजसेवी राजेश गोयल ,व आकांक्षा गौड़ मंचासीन रहे।
कार्यक्रम के आरंभ में सरस्वती वंदना श्याम बिहारी सरल ने प्रस्तुत की।दादा दादी,नाना नानी का शॉल श्रीफल से स्वागत बाल कल्याण समिति अध्यक्ष सुगंधा शर्मा,सदस्य धीरेंद्र राजपूत,धर्मेंद्र धाकड़,उमेश भारद्वाज,बसंत श्रीवास्तव,अंजली गुप्ता,रजनी राठौर,दिनेश नामदेव,अवधेश सक्सेना,अमित परमार,कालू कुशवाह, रवि कोड़े,यशवंत भार्गव आदि ने किया।आभार आकांक्षा गौड़ ने ज्ञापित किया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें