SHIVPURI DHAMAKA NEWS शिवपुरी। जिला कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी ने तय समय-सीमा में सेवाएं न देने वाले तहसीलदार सहित 16 अधिकारियों और कर्मचारियों पर जुर्माना ठोक डाला है। इनमें तहसीलदार, सीएमओ, पटवारी और बीईओ शामिल हैं। सभी से कुल 33 हजार रुपए की वसूली की जाएगी। कलेक्टर ने मध्यप्रदेश लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत कार्रवाई की है।जानकारी के अनुसार, शिवपुरी तहसील में नायब तहसीलदार प्रतिभा पांडे पर सीमांकन सेवा में देरी के लिए 3,750 रुपए का जुर्माना लगा है। खनियाधाना में नायब तहसीलदार रामनरेश आर्य पर आय और मूल निवासी प्रमाण पत्र में विलंब के लिए 3 हजार रुपए की शास्ति लगाई गई है। इसी तरह अछरौनी बीट के पटवारी गौरव पटेरिया पर 1500 रुपए का जुर्माना लगा है।
पिछोर में इन पर कार्रवाई
वहीं पिछोर तहसील के जुगीपुरा पटवारी शैलेन्द्र सिंह चंदेल पर सीमांकन में देरी के लिए 5 हजार रुपए की अधिकतम शास्ति लगाई गई है। सतनवाड़ा तहसील के 6 पटवारियों पर कुल 2250 रुपए का जुर्माना लगा है। नगर परिषद रन्नौद के सीएमओ मयूर वाहरे पर 250 रुपए की शास्ति लगी है।
कोलारस में इन पर हुआ जुर्माना
इसी तरह कोलारस के प्रभारी तहसीलदार सचिन भार्गव पर 2500 रुपए और बदरवास के प्रभारी तहसीलदार प्रदीप भार्गव पर 2250 रुपए का जुर्माना लगाया गया है। नगर परिषद पिछोर के सीएमओ आनंद शर्मा पर 2 हजार रुपए की शास्ति लगी है। समाधान एक दिवस सेवा में देरी के लिए बीईओ कोलारस राहुल भार्गव पर 9250 रुपए और बीईओ बदरवास पीआर भगत पर 1250 रुपए का जुर्माना लगाया गया है।
कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी ने कहा कि
आमजन को समय पर सेवाएं देना शासन की प्राथमिकता है। भविष्य में भी नियमों का उल्लंघन करने वालों पर इसी तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें