Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका_न्यूज: सर्व ब्राह्मण समाज ने एसएससी में चयनित जिले की 18 प्रतिभाओं का किया अभिनंदन

सोमवार, 21 जुलाई 2025

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। जिले से चयनित एस एस सी स्टेनो प्रतिभागियों में से ब्राह्मण समाज के सर्वाधिक 17 प्रतिभागियों ने चयनित होकर इतिहास रच डाला इसी परिपेक्ष्य में आज सर्व ब्राह्मण समाज शिवपुरी द्वारा अपनी कार्यकारणी के कोषाध्यक्ष शैलेन्द्र शर्मा (पुर्व सरपंच पोहरी)की अगुआई में भव्य और दिव्य सम्मान समारोह का आयोजन सिद्ध स्थल मंशापूर्ण हनुमान मंदिर के महंत श्री रिंकू महाराज के मुख्य आतिथ्य तथा संरक्षक राजू दुबे खजुरी, डॉ सुखदेव गौतम, शोभा पुरोहित, शशि शर्मा,मार्ग दर्शक विशेष रामस्वरूप नायक, ललित दीक्षित, जुगल किशोर मिश्र(पूर्व मंडी अध्यक्ष मगरौनी),राकेश समाधियां (सम्राट)के विशेष आथित्य में प्रतिभा सम्मान समारोह की शुरुआत होटल मातोश्री में भगवान परशुराम के छायाचित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर पूजा अर्चना की साथ की जाकर सर्व श्री कुमारी महक शर्मा, जुली शर्मा, मोहित शर्मा सार्थक लिटोरिया, विशाखा दीक्षित, मन पारिख, सौरभ दुबे,आयुषी पाठक, नेहा गौतम, गौरव गौतम,यश कवीश्वर, जतिन भार्गव, नितिन भार्गव, सुरभि भार्गव,तृप्ति शर्मा एवं अन्य चयनित प्रतिभागियों का सम्मान पुष्प माला ,एवं दुपट्टे उड़ाकर,प्रतीक चिन्ह भेंट कर किया गया साथ में उनके मातापिता तथा अभिभावकों का अभिनंदन पुष्पमाला और भगवान परशुराम की पट्टिका बांधकर किया गया ,स्वागत उद्बोधन में भरत शर्मा ने आरक्षण और आरक्षित वर्ग को शासन स्तर से प्रतियोगी परीक्षाओं में दी जारही अंधाधुंध सुविधाओं के बीच स्वर्ण बर्ग इन बच्चों द्वारा इतिहास लिखना दिवा स्वप्न को साकार करना निरूपित कर चयनित बच्चों के उज्जवल भविष्य की कमाना करते हुए कार्यक्रम प्रभारी शैलेन्द्र शर्मा को सफल कार्यक्रम के लिए बधाई प्रेषित की इसी अनुक्रम उपाध्यक्ष गोपाल त्रिवेदी,संरक्षक डॉ सुखदेव गौतम, ने अपने उद्बोधनों में चयनित प्रतिभागियों का चयन माता पिता की तपस्या का प्रतिफल बताया,कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रिंकू महाराज ने अपने ओजस्वी उद्बोधन में बच्चों की कमरतोड़ मेहनत को सफलता का आधार बता कर माता पिता सद कर्मों का ईश्वर प्रदत्त उपहार बताया,मुक्त कंठ से बच्चों को आशीर्वाद प्रदान कर उनके सदा उत्कृष्ट रहने,अव्वल रहने का आशीष प्रदान किया कार्यक्रम के संत में आभार व्यक्त सर्व ब्राह्मण समाज महामंत्री अनिल उत्साही द्वारा आभार व्यक्त कर कार्यक्रम के समापन की घोषणा की। कार्यक्रम में कोषाध्यक्ष द्वारिका पराशर,उपाध्यक्ष,पुष्पेंद्र भार्गव हरिहर शर्मा, पवन भार्गव,शीतल,शर्मा, सूरज अवस्थी, रोहतास नायक, महेंद्र नायक, रामशंकर शर्मा, समाज महामंत्री गोपाल गौड़, मार्गदर्शक रामप्रकाश टोरिया, उमाशंकर शर्मा,हरिओम गौतम, डॉ अजीत करसेना,समाज सचिव अशोक पालीवाल ,मनोज जैमिनी, अशोक गौड़,, दिनेश भारद्वाज,सैकड़ों सम्मानित ब्राह्मण समाज की विभूतियां की उपस्तिथि
कार्यक्रम को और भी भव्य और दिव्य बना रही थी।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129