#धमाका_न्यूज: 20 वर्षीय अंश गुप्ता ने SSC की परीक्षा में सफलता प्राप्त की, ग्रेड "डी" कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (DOPT) गृह मंत्रालय में हुए चयनित
शिवपुरी। जिले के कई होनहारों ने एसएससी की परीक्षा में बाजी मारते हुए शिवपुरी का नाम रोशन किया है। इसी क्रम में शहर के कस्टम गेट, खारा कुंआ (टेकरी) निवासी 20 वर्षीय अंश गुप्ता ने SSC की परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। उन्हें ग्रेड "डी" के पद पर कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (DOPT) गृह मंत्रालय में चयनित किया गया है। अंश के पिता संजय गुप्ता ने प्राइवेट नौकरी करते हुए अपने पुत्र को इस मुकाम तक पहुंचने में मदद की। इधर मध्यम वर्गीय परिवार की परिस्थितियों को देखते हुए अंश ने अपना लक्ष्य निर्धारित किया और उसमें सफलता हासिल की। अंश के चाचा District Managment officer (DMO), Bhind में कार्यरत हैं जिन्होंने अंश को अपना लक्ष्य प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। शहर में स्थित New ERA classes. (अंशुल सर) ने अंशको Mains exam clear में उसे पूरा सहयोग दिया। Ansh का पूरा, परिवार उनकी सफलता से बहुत खुश है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)








सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें