
#धमाका_न्यूज: रोटरी क्लब के अध्यक्ष बने दीपेश सांखला, उपाध्यक्ष दिलीप वैश्य, सचिव राजेश जैन, रोटरी क्लब वर्ष 2025/26 नवीन सत्र की शुरुआत अपना घर और प्रेम सिटी में पौधारोपण से हुई
शिवपुरी। रोटरी क्लब वर्ष 2025/26 नवीन सत्र का प्रारंभ रोटरी डिस्ट्रिक्ट गवर्नर डॉ निशा शेखावत जी के मुख्य अतिथि में दिनांक 13 /7 को संपन्न हुआ। जिसमें नई कार्यकारिणी में अध्यक्ष दीपेश सांखला, उपाध्यक्ष दिलीप वैश्य, सचिव राजेश जैन, कोषाध्यक्ष मनीष गोयल, सह सचिव दुष्यंत गोयल एवं bod मेंबर अमिताभ त्रिवेदी ,उत्तम बंसल, जिनेश जैन, गिरिराज ओझा ,लव अग्रवाल ,मुकेश भंडावत ,नीरज गोयल ,प्रदीप गौड़, अनुज अग्रवाल को मनोनीत किया गया सत्र का प्रारंभ माननीय मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट गवर्नर डॉक्टर निशा जी शेखावत की मुख्य अतिथि में सेवा कार्यों का प्रारंभ हुआ जहां रोटरी द्वारा बड़े वृक्षों का ड्रीम सिटी करवाया एवं अपना घर आश्रम में फलदार वृक्षों का रोपण गवर्नर एवं क्लब के सदस्यों द्वारा किया गया। साथ ही अपना घर आश्रम पर विजिट कर संपूर्ण व्यवस्थाओं को वहां के पदाधिकारी रमेश चंद अग्रवाल, राजेंद्र सेठ से समझा एवं उनके प्रयासों की मुक्त कंठ से सराहना की एवं भविष्य में रोटरी से यथा संभव सहयोग का आश्वासन दिया कार्यक्रमों में रोटरी क्लब की सदस्यों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया कार्यक्रम उपरांत अल्पाहार का आयोजन रखा गया उपरोक्त कार्यक्रम में डॉक्टर एस के वर्मा ,डॉक्टर एमडी गुप्ता ,उत्तम बंसल, नंदकिशोर राठी, अजय बिंदल, अमिताभ त्रिवेदी, मनोज मित्तल ,प्रदीपगौड़ ,संदीप अग्रवाल महेंद्र वशिष्ठ ,राघवेंद्र दीक्षित ,सर्वेश अरोड़ा ,नितिन चौकसे ,राजेश गोयल दुष्यंत गोयल मनीष गोयल उपस्थित रहे अंत में अध्यक्ष द्वारा सभी का आभार किया गया।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें