शिवपुरी। शिवपुरी में अब मंदिर भी बाइक चोरों के निशाने पर हैं। भीड़ रहने के बाबजूद चोर बेखौफ अपनी कार गुजारी को अंजाम दे रहे हैं। लोग भगवान से अपने दर्द को दूर करने की इच्छा लेकर जाते हैं लेकिन बाहर निकलते ही चिंता बढ़ जाती है क्योंकि उनकी एक लाख कीमत की बाइक चोर चुराकर चंपत हो जाता है। इसी तरह की घटना सामने आई जब देहात थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले काली माता मंदिर पर परिवार सहित दर्शन करने आए युवक की बाइक अज्ञात चोर चुराकर ले गया। पुलिस ने दस जुलाई को इस घटना में युवक से आवेदन लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है लेकिन अभी तक चोर पकड़ा नहीं गया है।
जानकारी के मुताबिक शहर के गणेश कॉलोनी में रहने वाले सुखवीर उम्र 35 साल पुत्र छोटे सिंह राजपूत कुछ दिन पूर्व 10 तारीख को शाम करीब 5 बजे अपने परिवार के साथ हीरो होंडा स्प्लेंडर मोटर साइकिल क्रमांक एमपी 33 एम व्ही 3337 काली माता मंदिर देहात थाने के पास दर्शन करने आया था। वह अपनी मोटर साइकिल मंदिर के बाहर प्रांगण में खड़ी करकर मंदिर के अंदर दर्शन करने चला गया। दर्शन करके वापिस बाहर आया तब तक अज्ञात चोर उसकी गाड़ी चुराकर रफूचक्कर हो गया। यह पूरी घटना सीसीटीवी फोटोज में साफ दिख रही है कि एक युवक सांवले रंग का बाइक के पास आया और ताक लगाकर खड़ा हो गया। जैसे ही मौका मिला वह मास्टर चाबी से लॉक खोलकर कुछ ही पल में बाइक स्टार्ट करके ले गया। (देखिए video)
पीड़ित ने देहात थाना पहुचकर घटना की जानकारी दी। पुलिस ने पीड़ित युवक से आवेदन पत्र लेकर बाइक की खोजबीन शुरू कर दी है।
फोटो कैप्शन

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें