Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका_बड़ी_खबर: एनडीआरएफ और सेना ने किया सफल ऑपरेशन, कलेक्टर बोले थैंक्यू, बुजुर्ग, महिला सहित स्कूल के 24 बच्चों का रेस्क्यू तो खुशी में बच्चों ने लगाए जय हिंद के नारे, * सेना और प्रशासन की सतर्कता से जिले में किया गया सैकड़ों नागरिकों का सफल रेस्क्यू *एसडीआरएफ, सेना, एनडीआरएफ के संयुक्त ऑपरेशन से बची सैकड़ों जान *केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया लगातार जुड़े थे अभियान से, कलेक्टर रवीन्द्र और एसपी अमन खुद मौके पर डटे रहे, सिंधिया की टीम ने भी संभाले रखा मोर्चा * सेना को सुबह बुलाना रहा सार्थक, हेलीकाप्टर मौसम खराबी से नहीं कर पाए लोगों को लिफ्ट *मेजर शिवम् ने दस साल के बच्चे तक जान पर खेलकर पहुंचाई दवाई, दस लोगों का भी किया रेस्क्यू

बुधवार, 30 जुलाई 2025

/ by Vipin Shukla Mama
* सेना और प्रशासन की सतर्कता से जिले में किया गया सैकड़ों नागरिकों का सफल रेस्क्यू
*एसडीआरएफ, सेना, एनडीआरएफ के संयुक्त ऑपरेशन से बची सैकड़ों जान 
*केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया लगातार जुड़े थे अभियान से, कलेक्टर रवीन्द्र और एसपी अमन खुद मौके पर डटे रहे, सिंधिया की टीम ने भी संभाले रखा मोर्चा
* सेना को सुबह बुलाना रहा सार्थक, हेलीकाप्टर मौसम खराबी से नहीं कर पाए लोगों को लिफ्ट
*मेजर शिवम् ने दस साल के बच्चे तक जान पर खेलकर पहुंचाई दवाई, दस लोगों का भी किया रेस्क्यू
शिवपुरी। 30 जुलाई 2025। जिले में लगातार हो रही भारी वर्षा के चलते कई क्षेत्रों में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हुई है। कलेक्‍टर रवीन्‍द्र कुमार चौधरी के निर्देशानुसार जिला प्रशासन, सेना, एसडीआरएफ एवं होमगार्ड की टीमें सतत राहत एवं बचाव कार्यों में जुटी हैं।
अब तक कोलारस, रन्नौद, बदरवास एवं इंदार क्षेत्र की 12 बाढ़ प्रभावित जगहों से कुल 195 नागरिकों को सफलतापूर्वक सुरक्षित निकाला गया है। ग्राम अनंतपुर में फंसे 10 बच्चों एवं महिलाओं को सेना की मदद से बाहर निकाला गया। यहां 100 वर्ष से अधिक आयु के एक बुजुर्ग को भी रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान तक पहुंचाया गया। क्षेत्र में अभी भी कुछ नागरिकों के फंसे होने की जानकारी प्राप्त हो रही है, जिनके लिए युद्धस्तर पर बचाव कार्य जारी है।
इसी क्रम में ग्राम पचावली में सेना और प्रशासन की टीम द्वारा राइजिंग इंटरनेशनल स्कूल, दीगोद के 24 बच्चों को सुरक्षित रेस्क्यू किया गया।
बच्चों को देहरदा तिराहे पर लाकर उनके स्कूल स्टाफ के सुपुर्द किया
गया। रेस्क्यू की पूरी प्रक्रिया जिला प्रशासन के समन्वय से बेहद सावधानीपूर्वक संचालित की गई और सभी बच्चों के सुरक्षित होने की जानकारी उनके अभिभावकों को भी दे दी गई। बच्चों को देहरदा तिराहे पर लाकर स्कूल स्टाफ को सौंपा गया। ग्राम भड़ौता में भी फंसे ग्रामीणों को सेना द्वारा एसडीआरएफ की टीम की सहायता से सुरक्षित स्‍थान पर पहुंचाने की कार्यवाही जारी है।
कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने बाढ़ प्रभावित मार्गों का किया निरीक्षण
शिवपुरी में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देशानुसार कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौर द्वारा आज बाढ़ प्रभावित ग्रामीण क्षेत्रों का निरीक्षण कर राहत एवं बचाव कार्यों की स्थिति की समीक्षा की गई।
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों द्वारा ग्राम पचावली रोड, लुकवासा से अनंतपुर मार्ग, ग्राम चक्क एवं बिजरौनी क्षेत्रों का भ्रमण कर बाढ़ से उत्पन्न स्थिति का जायजा लिया गया। कलेक्‍टर श्री चौधरी ने पुलिस अधीक्षक के साथ संयुक्त रूप से इन क्षेत्रों में चल रहे राहत कार्यों की निगरानी की गई।
मौके पर उपस्थित दलों को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि प्रभावित नागरिकों, विशेषकर बच्चों, महिलाओं एवं वृद्धजनों को प्राथमिकता के आधार पर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जाए। निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों से दूरभाष पर संवाद कर उनकी आवश्यकताओं की जानकारी ली गई। आवश्यकतानुसार खाद्यान्न एवं पेयजल की आपूर्ति तत्काल सुनिश्चित करने हेतु निर्देश दिए गए।
तहसील रन्नौद मार्ग स्थित ग्राम चक्क के रपटे का भी निरीक्षण कर उपस्थित ग्रामीणों से वहां फंसे नागरिकों की स्थिति की समीक्षा की गई। अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों को आश्वस्त किया गया कि एनडीआरएफ टीम के सहयोग से सभी प्रभावितों को सुरक्षित निकाला जाएगा एवं आवश्यक राहत सामग्री की आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी।
कल से घर में फंसे दो ग्रामीणों का सफल रेस्क्यू
ग्राम पचावली में लगातार हो रही वर्षा के चलते भाईलाल विश्वकर्मा एवं बलवंत विश्वकर्मा अपने घर में फंसे हुए थे। जिला प्रशासन एवं राहत दल द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए आज दोनों व्यक्तियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।
रेस्क्यू ऑपरेशन एनडीआरएफ की टीम के समन्वय से सतर्कता के साथ संपन्न किया गया।
जिले में अभी तक 1021.76 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज
 शिवपुरी जिले में 01 जून 2025 से अभी तक 1021.76 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज हुई है। जिले में गत वर्ष आज दिनांक तक 404.64 मि.मी.औसत वर्षा हुई थी।
भू-अभिलेख शिवपुरी के अधीक्षक ने बताया कि जिले की औसत वर्षा 816.3 मि.मी.है। गत वर्ष जिले में कुल 1291.84 मि.मी.वर्षा रिकॉर्ड की गई थी। उन्होंने बताया कि अभी तक शिवपुरी में 870.80 मि.मी., बैराड़ में 1083 मि.मी., पोहरी में 1022 मि.मी., नरवर में 1445.40 मि.मी., करैरा में 1068.60 मि.मी., पिछोर में 825 मि.मी., कोलारस में 840.50 मि.मी., बदरवास में 1122.50 मि.मी. तथा खनियाधाना में 918 मि.मी. वर्षा दर्ज हुई है।










कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129