शिवपुरी। "नशा से दूरी है जरूरी", मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा संचालित राज्य स्तरीय जन जागरूकता अभियान 15 जुलाई से 30 जुलाई 2025 तक समस्त जिलों एवं शैक्षणिक संस्थानों में सक्रिय रूप से संचालित किया जा रहा है। इसी क्रम में 29 जुलाई 2025 को गुरूनानक इंटरनेशनल स्कूल, शिवपुरी में एक विशेष नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को नशे से दूर रहने हेतु प्रेरित किया गया।
इस जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन DIG ग्वालियर जोन श्री अमित सांघी एवं पुलिस अधीक्षक, जिला शिवपुरी श्री अमन सिंह राठौड़ के कुशल मार्गदर्शन एवं संरक्षण में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संजीव मूले सहित पुलिस विभाग के अनेक वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे।
बच्चों ने चित्रकारी कर समझाए नशे के दुष्प्रभाव
विद्यालय के कक्षा 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों ने नशे के दुष्प्रभावों पर आधारित रचनात्मक ड्रॉइंग प्रस्तुत की। DIG श्री अमित सांघी ने बच्चों की कलात्मक अभिव्यक्तियों की सराहना करते हुए प्रतिभागियों को मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया। अपने प्रेरक उद्बोधन में उन्होंने नशे के सामाजिक, मानसिक एवं शारीरिक दुष्परिणामों की विस्तार से जानकारी दी तथा छात्र-छात्राओं का आह्वान किया कि वे स्वयं नशे से दूर रहते हुए, अपने परिवार एवं समाज को भी इसके विरुद्ध जागरूक करें। उन्होंने यह भी कहा कि विद्यार्थियों को अपने उज्ज्वल भविष्य एवं अच्छे कैरियर पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए, विशेष रूप से कक्षा 10वीं, 11वीं एवं 12वीं जीवन का महत्वपूर्ण पड़ाव होती हैं, जहाँ नशे जैसी बुराइयों से दूर रहना अत्यंत आवश्यक है।
सोचने समझने की शक्ति समाप्त
इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक श्री अमन सिंह राठौड़ ने भी विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि नशे से व्यक्ति की सोचने-समझने की शक्ति समाप्त हो जाती है, जिससे जीवन की दिशा भटक सकती है। उन्होंने छात्रों को दृढ़ संकल्प के साथ नशे से हर प्रकार से दूर रहने एवं सोशल मीडिया, मोबाइल तथा इंटरनेट जैसे संसाधनों का विवेकपूर्ण एवं सीमित उपयोग करने की भी सलाह दी।
इस अवसर पर गुरू नानक ग्रुप ऑफ स्कूल्स के चेयरमैन श्री महेन्द्र सिंह अरोरा, डायरेक्टर श्री महिपाल अरोरा, गुरू नानक इंटरनेशनल स्कूल की प्राचार्य श्रीमती कीर्ति चावला, गुरू नानक हायर सेकंडरी स्कूल के प्राचार्य श्री कुलदीप श्रीवास्तव तथा विद्यालय प्रबंधन बोर्ड के सदस्य श्री अजय राज सक्सेना मंचासीन रहे। विद्यालय का संपूर्ण स्टाफ एवं पुलिस विभाग के अधिकारीगण भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
DIG ने विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत स्विमिंग एक्टिविटी प्रदर्शन को सराहा
कार्यक्रम के उपरांत DIG श्री अमित सांघी ने विद्यालय परिसर में स्थित सेमी ओलंपिक साइज स्विमिंग पूल का अवलोकन किया एवं विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत स्विमिंग एक्टिविटी प्रदर्शन को सराहा। उन्होंने विद्यालय की सुविधाओं एवं विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास की दिशा में हो रहे प्रयासों की सराहना करते हुए विद्यालय प्रबंधन को शुभकामनाएं प्रेषित कीं।
यह आयोजन विद्यार्थियों के जीवन में सकारात्मक सोच, अनुशासन, सामाजिक उत्तरदायित्व एवं नशा मुक्ति के प्रति दृढ़ संकल्प विकसित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण एवं प्रेरणास्पद पहल सिद्ध हुई।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें