स्कूल प्रांगण में रक्तदान शिविर का आयोजन दीवान अरविंद लाल जी के मार्गदर्शन में किया गया। जिसमें अतिथि के रूप मे मेडिकल कॉलेज डीन श्री धर्मदास परमहंस , प्राचार्य श्रीमती अंजू शर्मा एवं एम पी बोर्ड प्राचार्य श्री विनय श्रीवास्तव उपस्थित थे।
स्कूल के रक्तदान प्रभारी निखिल चौकसे ने जानकारी देते हुए बताया कि स्कूल में हर साल 3 बार रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है* *जिसमें आज दिनांक तक हैप्पी डेज स्कूल की और से 223 यूनिट तक रक्तदान किया जा चुका है।
शिविर में 25 यूनिट रक्तदान किया गया सभी शिक्षक , शिक्षकाओ एवं स्कूल परिवार के अन्य सदस्यो ने बड़ चढ़कर हिस्सा लिया और इस पुण्य कार्य में सहयोग किया।
रक्तदाताओं के नाम
अंजू शर्मा, रोशनि कसेरा, मनविंदर कौर,लक्ष्मी गुप्ता , उमेश भार्गव , सुनील समाधियां, वर्षा कुशवाह, रोहित यादव, अरुण राजोरा ,काजल पाठक, नीलम शर्मा, उपासना रंगग, विनय श्रीवास्तव,प्रियंका मिश्रा, राकेश बिजौल, ,प्रदीप बंसल, श्रद्धा शांडिल्य , राजवर्धन यादव, आकाश किरार ,सीमा श्रीवास्तव, योगेंद्र शर्मा,मृदुल शर्मा ,आभा अग्रवाल, राधा शर्मा, स्मिता जैन शामिल है। मेडिकल कॉलेज ब्लड बैंक के सभी डॉक्टर एवं टेक्नीशियन का विशेष सहयोग रहा। हम सभी रक्तदाताओं एवं इस आयोजन को सफल बनाने में शामिल सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें