क्लब की अध्यक्ष विजया राजे चौहान और सचिव स्वाति वर्मा ने संयुक्त रूप से बताया कि क्लब की पदाधिकारी प्रिया अरोड़ा के सोजन्य से एक स्ट्रेचर एवम् सदस्य अल्पा सांखला के सोजन्य से दो व्हीलचेयर चलने में असमर्थ रोगियों की सहायता के लिए प्रदान किये गए हैं ।
मेडिकल कॉलेज के अधिष्ठाता डॉ. डी परमहंस ने क्लब के इस कार्य की प्रशंसा और सराहना की । क्लब के सदस्यों ने उन्हें विश्वास दिलाया कि भविष्य में भी हम मेडिकल कॉलेज में समाजसेवा के कार्य करने हेतु तत्पर रहेंगे ।
इस अवसर पर इनरव्हील क्लब शिवपुरी प्राइड की प्रिया अरोड़ा, अल्पा सांखला, डॉ. सुनीता गौड़, डॉ. रितु चतुर्वेदी, डॉ. उर्वशी राजपूत और मेडिकल कॉलेज के अधिष्ठाता डॉ. डी.परमहंस के साथ डॉ. आशुतोष चौऋषि, डॉ. राजेश अहिरवार, डॉ. आनंद राजपूत, डॉ. दिव्यांश गुप्ता एवम् राहुल अष्ठाना उपस्थित रहे ।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें