शिवपुरी, 2 जुलाई 2025। आवश्यक रखरखाव होने के कारण 33/11 के. व्ही. मनियर, फतेहपुर तथा 33 केव्ही चन्दौरिया फीडर पर संबंधित क्षेत्रों में 3 जुलाई को विद्युत प्रभाव बंद रहेगा।
उक्त फीडरों के बंद रहने से सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक श्रीराम कालोनी, रघुवन्शी कोठी, पोहरी चौराहा, गायत्री कालोनी, हाथी खाना, सिटी सेन्टर कॉलोनी, हनुमान कालोनी, अमृत विहार कालानी, बस स्टेन्ड से संबधित क्षेत्र, मनियर बीज गोदाम, दुबे नर्सरी, लालमाटी, मुदगल कालोनी, फतेहपुर तथा शारदा कालोनी, फतेहपुर गाँव, जाटव मोहल्ला, परिहार मोहल्ला, 26 नं. कोठी के पास आदि संबंधित क्षेत्र प्रभावित रहेंगे। इसी प्रकार 33 केव्ही चन्दौरिया फीडर के बंद रहने से सुबह 10 से शाम 04 बजे तक 33/11 के.व्ही. उपकेन्द्र चंदौरिया एवं रमतला से जुड़े समस्त क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।
इन क्षेत्रों में भी विद्युत प्रवाह बंद रहेगा
शिवपुरी में 3 जुलाई 2025 को आवश्यक रखरखाव होने के कारण 33/11 के. व्ही. बालाजीधाम उपकेन्द्र, वाणगंगा उपकेन्द्र अंतर्गत आने वाले 11 के.व्ही.हाउसिंह बोर्ड फीडर, कत्थामिल फीडर, एसएएफ तथा वाणगंगा उपकेन्द्र संपूर्ण फीडर से संबंधित क्षेत्रों में 3 जुलाई को विद्युत प्रभाव बंद रहेगा।
उक्त 11 के.व्ही.हाउसिंह बोर्ड फीडर एवं कत्थामिल फीडर के बंद रहने से दोपहर 01 से दोपहर 3 बजे तक मेडीकल कॉलेज, तात्याटोपे नगर, ठकुरपुरा, कत्थामिल के आसपास का क्षेत्र, नोहरी बछौरा से संबंधित क्षेत्र प्रभावित रहेंगे। इसी प्रकार वाणगंगा उपकेन्द्र के संपूर्ण फीडर प्रातः 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक वाणगंगा के सभी फीडर चालू रहेंगे, आवश्यकता पड़ने पर वाणगंगा के सारे फीडर बंद किए जा सकते है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें