Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका_न्यूज: राष्ट्रीय सहकारी निर्यात संघ के एक दिवसीय सेमिनार में शिवपुरी के कुँवर अरविंद सिंह तोमर ने रखे सुझाव

बुधवार, 2 जुलाई 2025

/ by Vipin Shukla Mama
Bhopal भोपाल। राष्ट्रीय सहकारी निर्यात संघ का एक दिवसीय सेमिनार होटल रेडिसन भोपाल में आयोजित किया गया। जिसमें विपणन सहकारी संस्थाओं एवं पर्यटक सहकारी संस्थाओं के माध्यम से स्थानीय उत्पादकों को देश-विदेश में निर्यात करने हेतु उचित सुझाव दिए गए। इसी अवसर पर म.प्र. राज्य सहकारी पर्यटन संघ, विपणन एवं प्रक्रिया सहकारी संस्था मर्यादित पोहरी, जिला शिवपुरी के अध्यक्ष कुँवर अरविंद सिंह तोमर ने उक्त कार्यक्रम के संबन्ध में अपनी बात रखते हुए कहा कि सहकारी संस्थाएं अधिकतर ग्रामीण कृषकों से जुड़ी हैं। विपणन संस्था के माध्यम से अजवाइन, शहद, शतावर, सफेद मूसली, अर्जुल छाल, आमला, कोदो-कुटकी सहित अनेक महत्वपूर्ण औषधियों को मजदूर किसानों से सीधे खरीदकर उन्हें उचित कीमत दिलवाकर निर्यात करने के प्रयास किया जाना चाहिए। पर्यटन संस्थाएं संपूर्ण मध्यप्रदेश में स्थानीय क्राफ्ट, लकड़ी के समान, जैकेट, मॉडर्न आर्ट, बांस को उचित जगह खरीद कर भेज सकती हैं। उन्होंने सुझाव दिया कि स्थानीय स्तर पर संस्थाओं को प्रशिक्षण एवं जानकारी उपलब्ध कराई जाए तथा संस्थाएं अपने सदस्यों एवं व्यवसाय को कैसे आगे बढ़ाएं तथा उन्हें एनसीईएल का सदस्य बनाया जाए।








कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129