शिवपुरी। भगवान में आस्था हो तो क्या कहना। राधा रानी सेवा समिति के प्रमुख सदस्य भाई मनीष राठौर (चक्की वाले) कमलागंज के लघु भ्राता सुनील राठौर जी ने शिवपुरी से गिरिराज जी के लिए पदयात्रा प्रारंभ की। इस मौके पर राधा रानी सेवा समिति सदस्यों गौरव गुप्ता आदि ने समिति का पटका (दुपट्टा ) पहनाकर मंगलमय यात्रा की कामना कर उनको रवाना किया। इस अवसर पर समिति सदस्य रवि राठौर, मनीष राठौर, सोनू मित्तल एवं उनके परिवारजन उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें