Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका_बड़ी_खबर: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भेजी सेना, एनडीआरएफ, हेलीकॉप्टर की भी तैयारी, कोलारस, बदरवास के जलमग्न इलाकों में फंसे लोगों को सुरक्षित स्थान पर ले जाने के लिए भारतीय सेना मौके पर आई, जिला कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी, एसपी अमन सिंह राठौड़ की टीम रात भर से सक्रिय, एसडीआरएफ ने 300 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया, ऑपरेशन जारी, सिंधिया ले रहे पल पल की अपडेट, देखिए video

बुधवार, 30 जुलाई 2025

/ by Vipin Shukla Mama
(हमारे साथी मोनी प्रधान के साथ विपिन शुक्ला की रिपोर्ट)
शिवपुरी। जिले में बीते दो दिन हुई ताबड़तोड़ बारिश के नतीजे में कोलारस, बदरवास के जलमग्न इलाकों में फंसे लोगों को सुरक्षित स्थान पर ले जाने के लिए भारतीय सेना मौके पर आ गई है। एनडीआरएफ की टीम भी रवाना हो गई है। जबकि हेलीकॉप्टर की भी तैयारी कर दी है। इधर नरवर शिवपुरी रोड के मुगल कालीन पुल के ऊपर से पानी निकल सकता है। अगर 8000 क्यूमेक पानी छोड़ा तो ये स्थिति बनेगी।
लोगों को नरवर शिवपुरी के रस्ते का उपयोग न करने की चेतावनी जारी की है। 
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया बीते रोज से ही लगातार वर्चुअली जिले से जुड़कर अधिकारियों को निर्देशित कर रहे है।
उन्होंने साफ कहा था उनके गुना संसदीय इलाके लोगों को सुरक्षित करने सेना, हेलिकाप्टर  या जो भी आवश्यकता होगी उसे पूरा किया जाएगा जो आज धरातल पर उतर चुकी है। इधर कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी और एसपी अमन सिंह राठौड़ बीते रोज से रात भर एसडीआरएफ के रेस्क्यू को अंजाम दिलवाते रहे जिससे करीब तीन सो लोग सुरक्षित स्थान पर लाए जा चुके है। जो लोग फंसे है उनको निकालने के साथ भोजन के पैकेट पहुंचने की तैयारी है। अगर कोई पानी में फंसा हो तो वह जिला कलेक्टर को सूचित कर सकता है।
            (सुनिए देखिए पूरी खबर वीडियो)
धमाका न्यूज शिवपुरी के 9826211550 पर भी सूचना दे सकता है। कुल मिलाकर जिला प्रशासन ने समय रहते कदम उठाकर एक बड़ी त्रासदी पर अंकुश लगाने का काम किया है। ग्रामीणों का कहना है इसी त्रासदी पचास साल में नहीं देखी।
अपडेट
पांचवली ग्राम में फंसे लोगों को सेना अधिक पानी होने के चलते रेस्क्यू नहीं कर पा रही। पांच किमी तक पानी ही पानी है। हेलिकॉप्टर से मदद की बात सामने आई है। 









कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129