
#धमाका_डिफरेंट_खबर: फिर नजर आया टाइगर, पहचानिए कौन, टाइगर तांडव या एमटी 4 टाइग्रेस, देखिए video , झांसी लिंक रोड पर जाएं जरा होशियारी से
शिवपुरी। कई सालों बाद केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की पहल पर शुरू हुए माधव टाइगर रिजर्व में पर्यटकों का रोमांच लगातार बढ़ता जा रहा है। वन महकमे नेमानसून की मनोरम हरियाली, बहते झरने और इतराते मौसम में भले ही माधव टाइगर रिजर्व में पर्यटकों के लिए ताले जड़ डाले लेकिन शिवपुरी झांसी लिंक रोड पर खंडों (पत्थर) की नीची दीवार को फांदकर बाहर आ रहे टाइगर सड़क या किनारे पर आमजन द्वारा देखे जा रहे हैं। बुधवार को फिर एक वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें झाड़ियों के पीछे से टाइगर नजर आ रहा है। वन विभाग मौन है लेकिन जरा आप पहचानिए कौन है ये, टाइगर तांडव या एमटी 4 टाइग्रेस, देखिए video , एक बात और झांसी लिंक रोड पर जाएं तो जरा होशियारी से निकलिए ये हमारा नहीं वन अधिकारियों का कहना है।

Next Story
पुरानी पोस्ट
मुख्यपृष्ठ
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें