Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका_खास_खबर: महाकुंभ 2025 में रुद्राक्ष की माला बेचने वाली वायरल गर्ल #मोनालिसा आई शिवपुरी, मोनालिसा को देखने उमड़ी भीड़, बुलानी पड़ी पुलिस, देखिए video

गुरुवार, 17 जुलाई 2025

/ by Vipin Shukla Mama
SHIVPURI शिवपुरी। महाकुंभ 2025 के फेमस दस चेहरों में शामिल रुद्राक्ष की माला बेचने वाली वायरल गर्ल #मोनालिसा शिवपुरी जिले की पिछोर विधानसभा पहुंची। फिल्मी दुनिया में कदम रख चुकी मोनालिसा अपनी मां के साथ आई थी। मोनालिसा के साथ फिल्म डायरेक्टर महेंद्र लोधी भी पिछोर पहुंचे थे। मोनालिसा के पिछोर आने की खबर वायरल थी जिसके चलते उन्हें देखने भीड़ उमड़ पड़ी और हालात ये बने कि पुलिस बुलानी पड़ी।
इधर आज बैठक में शामिल होने
के चलते विधायक प्रीतम लोधी की मुलाकात मोनालिसा से नही हो सकी। उन्होंने वीडियो कॉल पर बात की। बता दें कि Maha Kumbh Mela 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 13 जनवरी से शुरू हुआ था और महाकुंभ मेले का आखिरी दिन 26 फरवरी, 2025 था। सरकारी आंकड़ों के अनुसार दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक आयोजनों में से एक महाकुंभ में 60 करोड़ से अधिक श्रद्धालु शामिल हुए थे।  12 साल में एक बार लगने वाले महाकुंभ ने जाते-जाते लोगों को कुछ ऐसी यादें दे दी हैं, जिन्हें वह चाहकर भी नहीं भूल सकते। इसी आयोजन में दस चेहरे सोशल मीडिया से देश ही नहीं दुनिया में फेमस हुए उनमें मोनालिसा शामिल हैं। 
मोनालिसा
महाकुंभ में रुद्राक्ष की माला बेचने वाली लड़की अपनी खूबसूरत आंखों के कारण सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। इस लड़की का नाम मोनालिसा भोंसले है, जो सिर्फ 16 साल की हैं। उनके वीडियो वायरल होने के बाद वह सोशल मीडिया स्टार बन गईं। महाकुंभ के दौरान उनसे मिलने वालों की भीड़ लगी रहती थी। अब वह जल्द ही  फिल्म का हिस्सा बनने जा रही हैं।
विधायक ने की वीडियो कॉल पर बात और फेसबुक पर लिखा
विधायक प्रीतम लोधी ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा महाकुंभ से प्रसिद्ध हुई #मोनालिसा_जी एवं उनके साथ डायरेक्टर श्री महेंद्र लोधी जी का आज पिछोर आगमन हुआ। आज अर्जेंट मीटिंग में बाहर जाने के कारण मुलाकात नही हो सकी ।आज वीडियो के माध्यम से मुलाकात हुई। कल सुबह 10 बजे मेरे निज निवास ग्राम जलालपुर ग्वालियर में मुलाकात हो सकती है।
पिछोर में मोनालिसा को देखने उमड़ी भीड़, बुलानी पड़ी पुलिस 
फिल्मी दुनिया में कदम रखने के बाद पहली बार शिवपुरी जिले के पिछोर आई
 मोनालिसा अब फिल्मी दुनिया की  कलाकार बन चुकी हैं। बुधवार शाम यह वायरल गर्ल पहली बार शिवपुरी जिले के पिछोर पहुंचीं, जहां उन्हें देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।
             (देखिए video)
मोनालिसा बुधवार की शाम करीब 5:30 बजे पिछोर के रेस्ट हाउस पहुंचीं। जैसे ही उनके आने की खबर फैली, लोगों का हुजूम रेस्ट हाउस के बाहर जमा हो गया। सोशल मीडिया पर यह खबर विधायक प्रीतम लोधी के समर्थकों ने तेजी से फैलाई, जिससे भीड़ बढ़ती गई। स्थिति को संभालने के लिए पिछोर पुलिस को आना पड़ा। करीब डेढ़ घंटे रेस्ट हाउस में ठहरने के बाद मोनालिसा कार में सवार होकर रवाना हो गईं। बताया जा रहा है कि वे इंदौर के महेश्वर से होते हुए पिछोर पहुंचीं थीं। सूत्रों के अनुसार फिल्मी दुनिया में काम करने वाले महेंद्र लोधी के साथ उनके संपर्क के चलते वे पिछोर आईं थीं। महेंद्र लोधी का फिल्मी दुनिया में सक्रिय योगदान है और उनका संपर्क स्थानीय विधायक प्रीतम लोधी सहित अन्य लोगों से भी है। हालांकि विधायक प्रीतम लोधी खुद पिछोर में मौजूद नहीं थे, वे किसी काम के सिलसिले में भोपाल गए हुए थे। लेकिन उन्होंने फोन पर मोनालिसा से चर्चा की। मोनालिसा यहां से उत्तर प्रदेश के इटावा रवाना हुई हैं, जहां वे अपनी आगामी फिल्म "डायरी का मणिपुर" की शूटिंग करेंगी।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129