Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका_न्यूज: डाक कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर अपनी मांगों की ओर सरकार का ध्यान आकर्षण किया

बुधवार, 16 जुलाई 2025

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। डाक कर्मचारियों ने बीते रोज काली पट्टी बांधकर अपनी मांगों की ओर सरकार का ध्यान आकर्षित किया। दिनांक 15 जुलाई 25 को भारतीय डाक कर्मचारी संघ(संबद्ध भारतीय मजदूर संघ) के सदस्यों ने प्रधान डाकघर शिवपुरी एवं जिले के समस्त डाकघरों में काली पट्टी बांधकर सरकार का ध्यान अपनी न्यायोचित 41 सूत्री मांगों की ओर दिलवाया है। संघ के संभागीय सचिव बी एस कुशवाह ने बताया  कि  भारतीय डाक कर्मचारी संघ  जो की राष्ट्रवादी संगठन होकर  भारतीय मजदूर संघ से संबंध है के महासंघ ने  अपनी न्यायोचित 41 सूत्रीय मांगों को लेकर 18 जून 25 को डाक विभाग के सचिव को चरणबद्ध आंदोलन की सूचना दी थी। इसी चरणबद्ध आंदोलन के प्रथम चरण में आज भारतीय डाक कर्मचारी संघ के सदस्यों ने काली पट्टी बांधकर अपना शासकीय कार्य किया एवं सरकार का ध्यान अपनी न्याय उचित मांगों पर आकर्षित किया। मुख्य मांगे हैं कि , आठवीं वेतन आयोग में देरी के कारण 50% महंगाई भत्ते को मूल वेतन में समाहित किया जाए, प्रोत्साहन कार्यों और इनडोर स्टाफ को टारगेट देने की प्रक्रिया बंद की जाए तथा डेली लोगिन डे की प्रताड़ना रोकी जाए, ग्रामीण डाक सेवक कर्मचारियों को आठवें वेतन आयोग के अंतर्गत लाया जाए उन्हें 5 लाख बीमा एवं 5 लाख ग्रेच्युटी दी जाए, विभाग में खाली पदों को शीघ्र भरा जाए, सरकारी खाली पड़े क्वार्टर्स को शीघ्र मरम्मत कर प्रशिक्षण केंद्र या विभागीय कर्मचारियों को लीज पर दिया जाए, मेडिकल एवं यात्रा भत्ता एक माह में स्वीकृत किया जाए,  अधिकारियों को ऑपरेटिव स्टाफ से शिष्ट व्यवहार करने हेतु निर्देशित किया जाए, आदि मांगे प्रमुख हैं। संघ के संभागीय सचिव श्री कुशवाह ने बताया कि अगर सरकार ने हमारी न्यायोचित  मांगों को नहीं माना तो अगले चरण में धरना, एक दिन की हड़ताल एवं अनश्चितकालीन हड़ताल जैसे कठोर कदम उठाने पर भारतीय डाक कर्मचारी संघ मजबूर होगा, आज के प्रदर्शन में , श्री बी एम मिश्रा, कोलारस से अनंत गोपाल यादव एवं अंजार अली, विशाल कपूर, विजय मंगल, रत्नेश कोठारी, नीरज दुबे, प्रदीप वर्मा, के.जी.बाथम, राजेश शर्मा, करेरा से कुलदीप झा, पोहरी से तरुण लखेरा , नरवर से नवनीत अग्रवाल, खनियाधाना से बाबूलाल अहिरवार, शिवराज सिंह रघुवंशी, सुभाष शर्मा, गोविंद रघुवंशी, आचरण जैन, सुनील उपाध्याय, पूनम धाकड़, आदि भारतीय डाक कर्मचारी संघ के सदस्य उपस्थित रहे।








कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129