शिवपुरी। जिले की पोहरी विधानसभा की बैराड़ तहसील में दो पक्षों के बीच मारपीट जैसे छोटे से मामले ने इंसानियत को शर्मसार करके रख दिया है। लोगों को अंग्रेजों का शासन याद आ गया है जब कुछ भी घटित होता था और लोग उफ तक नहीं कर पाते थे लेकिन आज के सोशल मीडिया जमाने में जब कल एक वीडियो वायरल हुआ तो सनसनी फैल गई। दरअसल भाजपा नेताओं और समाजसेवियों की पंचायत में लिए गए एक शर्मनाक फैसलें के बाद सरेआम, थाने के सामने एक वैश्य समाज के एक युवक के सिर पर जूता रखवाकर माफी मंगवाई गई।
(शेम शेम कृत्य करते हुए लोग)
बताया जा रहा है इस दौरान वहां भाजपा के नेता मंडल अध्यक्ष धीरज व्यास, कमलेश तिवारी, जिला कार्यसमिति सदस्य विजय यादव, मंडल महामंत्री और पीड़ित के चाचा पवन गुप्ता, पार्षद पूरन राठौड़ सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे लेकिन टीआई बैराड़ का बयान आया ऐसी कोई घटना नहीं हुई। इधर शिवपुरी वैश्य समाज के लोग विधायक देवेंद्र जैन के साथ आज सड़क पर उतर पड़े।नारेबाजी करते हुए एएसपी सुधीर मुले से मिले ज्ञापन देकर जूता रखवाकर माफी मंगवाने वालों पर एफआईआर दर्ज करवाने की मांग की इस मामले में जब मामले ने तूल पकड़ा तो पुलिस ने आनन फानन में पीड़ित परिवार से संपर्क किया। परंतु राजनीतिक हस्तक्षेप और दबंग आरोपियों के चलते पीड़ित परिवार सामने नहीं आया। उसके बाद इस मामले नगर रक्षा समिति के सोनाराम जाटव की रिपोर्ट पर आरोपियों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।ज्ञापन देने के बाद वैश्य समाज के बंधुओं ने कहा कि ये घटना निंदनीय है और समाज पर ही नहीं इंसानियत पर तमाचा है अकेले वैश्य नहीं सभी के लिए घटना निंदनीय है। अतः केस दर्ज से कुछ नहीं होता उन लोगों का जुलूस निकाला जाए, उनके घरों पर बुलडोजर चले और राजीनामे के लिए गए 5 लाख लौटाए जाएं तब हम शांत होंगे अन्यथा बड़ा आंदोलन किया जाएगा। इसके बाद पुलिस ने बैराड़ में आरोपी को गिरफ्तार कर जुलूस निकाला है।
कांग्रेस ने कहा, बीजेपी के पूर्व मंत्री सुरेश राठखेड़ा ने करवाया ये घिनौना कृत्य
इधर आज शिवपुरी में पोहरी विधायक कैलाश कुशवाह ने इसी मामले पर मीडिया को आमंत्रित किया। फिर आरोप लगाया कि ये निंदनीय कृत्य है जो कि पूर्व मंत्री सुरेश राठखेड़ा के इशारे पर किया गया। घटना के समय इनका वाहन मौके पर मौजूद था। वे मामले को विधानसभा में उठाएंगे अगर ठोस करवाई नहीं हुई तो विरोध जताएंगे। उनके साथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष विजय सिंह चौहान, मोहित अग्रवाल आदि मौजूद थे। बाद में मीडिया साथियों को विधायक ने हेलमेट गिफ्ट किए।
ये हुआ था दोनों पक्षों के बीच
बैराड़ कस्बे में शनिवार की दोपहर एक युवक को भाजपा नेताओं की मौजूदगी में सजा देते हुए सिर पर जूता रखकर माफी मंगवाई गई। यह पूरा घटनाक्रम बैराड़ थाने के सामने घटित हुआ। पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। बावजूद इसके बैराड़ में कोई भी व्यक्ति घटना के बारे में कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। इस घटना के पीछे जो वजह सामने आई वह ये है कि आज से बीते दो माह पूर्व टोरिया तिराहे पर सार्थक के भाई और दोस्त घूमने गए थे बहां कुलदीप रावत पुत्र सुल्तान रावत आया और गाली-गलौज करते हुए सार्थक के भाई के साथ मारपीट कर दी इसी बीच सार्थक खुद बहां पहुंच गया और सार्थक पुत्र मनीष गुप्ता व कुलदीप रावत के बीच हाथपाई हो गई थी। इस घटना के बाद दबंग कुलदीप रावत ने सार्थक को पीटने की धमकी दी। उसके बाद दोनों के बीच विवाद चलता रहा उसके बाद इस मामले में पूर्व मंत्री सुरेश राठखेड़ा ने दोनों पक्षों में राजीनामा कराने की पहल की उसी दौरान यह घटना कारित हुई। अंत में हालात यह बने कि झगड़े को सुलझाने के लिए पूर्व विधायक एवं मंत्री सुरेश राठखेड़ा, भाजपा मंडल महामंत्री पवन गुप्ता सहित कई नेताओं और समाजसेवियों को एकत्रित होना पड़ा। राठखेड़ा ने बलराम होटल मोहना पर भी एक बैठक 23 जुलाई को ली थी। यानि कि सभी लोगों की पंचायत हुई और अंत में यह निर्णय लिया गया कि कुलदीप व छोटू का जूता सार्थक अपने सिर पर रखकर माफी मांगेगा तो ही विवाद खत्म होगा। अंत में सार्थक ने दोनों युवकों के जूते उठाकर सिर पर रखे और माफी मांगी, तब उसे माफ किया गया। यही वीडियो वायरल हुआ है तो हंगामा मच गया है। इधर पूर्व मंत्री सुरेश राठखेड़ा के अनुसार वह दिल्ली से लौट रहे थे, इसी दौरान यह विवाद देखा तो दोनों पक्षों में राजीनामा करवा कर वहां से आ गए थे, उनके सामने सिर पर जूता रखने वाली घटना घटित नहीं हुई। बैराड़ टीआई रविशंकर कौशल ने इस तरह के किसी भी घटनाक्रम से इंकार किया है। पवन गुप्ता का फोन स्विच आफ था। कुलदीप के भाई छोटू रावत ने इसे घर का मामला बताते हुए कहा कि वीडियो किसी ने एडिटिंग करके डाला है।
सार्थक ने कहा, जैसे भी सही मामला निपटा तो
इस पूरे मामले में सार्थक का कहना है कि जो कुछ हुआ उस पर मैं कुछ नहीं कहना चाहता, मैं खुश हूं कि किसी भी तरह विवाद शांत तो हो गया।
एडवोकेट संजीव बिलगैया ने कहा
भारतीय संविधान और भारतीय न्याय व्यवस्था में "सिर पर जुते रखवाकर "राजीनामा का कोई प्रावधान नहीं है, और कानून का उल्लंघन अपराध की श्रेणी में आता है ! जनप्रतिनिधियों की चुप्पी अति शर्मनाक है।
डॉ सुखदेव गौतम ने की निंदा
बैराड़ अति निंदनीय, ऐसी घटना किसी भी समाज के लिए उचित नहीं है हम इसकी घोर निंदा करते हैं।
पारम रावत बोले निंदनीय
पूर्व जनपद अध्यक्ष पारम रावत ने घटना की निंदा की और कानूनी कार्रवाई की मांग की।
सांसद प्रतिनिधि राकेश गुप्ता ने कहा
आज शिवपुरी में प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से मैंने बैराड़ में घटित उस अमानवीय और असंवैधानिक घटना की कड़ी निंदा की, और एस पी ऑफिस जाकर ज्ञापन दिया।
तत्काल यह घटना की जानकारी मैंने श्रीमंत महाराज साहब को दी जिसके उपरांत महाराज साहब ने एसपी साहब को बोलकर सभी अपराधियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
राठखेड़ा बोले, मेरे सामने राजीनामा हुआ, में मौके पर नहीं था
इस मामले में अब पूर्व मंत्री सुरेश राठखेड़ा का भी बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने बताया है कि जब वह दिल्ली से लौटकर आ रहे थे अभी वहां उन्हें यह लोग मिले थे। दोनों ही मेरे परिवार के लोग है दोनों के बीच बात हो गई और में निकल आया था। यह घटना मेरे निकलने के बाद की है, अब अगर कोई वीडियो में दिख जाऊ तो जो सजाकहोगे उसका हकदार हूं। हालांकि घटना स्थल पर सुरेश राठखेड़ा की गाड़ी खड़ी दिखाई देने की बात कांग्रेस ने कही है।
ये लिखी है fir
सूचनाकर्ता सोनेराम पुत्र बाबूलाल जाटव उम्र 44 साल निवासी कालामढ़ वैराड ने उपस्थित थाना आकर मौखिक रिपोर्ट किया कि कल दिनांक 26.07.2025 के दोपहर करीब 01.30 बजे मैं जय माई मेडीकल स्टोर के सामने खड़ा था तभी वहां कुलदीप रावत, छोटू रावत निवासीगण भदेरा के आये और उसी समय सार्थक गुप्ता भी आ गया और कुलदीप रावत, छोटू रावत ने पूर्व में हुए झगड़े को लेकर सार्वजनिक स्थान पर कुलदीप रावत ने अपना जूता उतारकर सार्थक गुप्ता को बोला तुम मेरा जूता पकड़कर अपने सिर पर रखकर हमसे मांफी मागों तभी हम तुझे छोड़ेगें, सार्थक गुप्ता ने कुलदीप रावत का जूता लेकर अपने सिर पर रखकर दोनो से माफी मांगी, कुलदीप रावत व छोटू रावत के द्वारा सार्वजनिक स्थान पर धार्मिक, मूलवंशीय व जातियों के बीच सौहार्द पर प्रतिकूल प्रभाव डालकर लोक प्रशान्ति को भंग किया है पूरे घटना क्रम का वीडियों सोशल मीडिया पर वायरल है सो रिपोर्ट करता हूँ कार्यवाही की जावे। इसके बाद केस दर्ज किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें