शिवपुरी। जाने माने व्यवसाई एवं ट्रांसपोर्ट यूनियन के सचिव धीरज उप्पल एवं समाजसेवी श्रीमती किरण उप्पल के होनहार सुपुत्र वंश उप्पल, संचालक उप्पल वाना कॉफ़ी कैफ़े शिवपुरी ने शिवपुरी जिले का MP में नाम रोशन कर दिया है। उन्होंने 25 जुलाई को नेशनल ऐरोप्रेस (कॉफ़ी) चैंपियनशिप प्रतियोगिता रीजन इंदौर में भाग लेकर द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। वंश ने इस उपलब्धि को हासिल कर न सिर्फ प्रदेश बल्कि शिवपुरी शहर को भी गौरवान्वित किया है।
100 प्रतियोगियों में छाए रहे वंश
इस प्रतियोगिता में 100 प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में बिना मशीन के एरोप्रेस से कॉफ़ी बनानी थी जिसमें कॉफ़ी कम्युनिटी के नामचीन कैफ़े एवं बरिस्ता ने भाग लिया। वंश ने पहले राउंड में प्रथम, दूसरे राउंड में भी प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए फाइनल में द्वितीय विजेता रहे। अब वंश नेशनल फाइनल्स के लिए जल्दी ही बेंगलोर जाएँगे सभी ने वंश को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। शिवपुरी जिले के सबसे लोकप्रिय ऑनलाइन न्यूज पोर्टल मामा का धमाका डॉट कॉम के चीफ एडिटर विपिन शुक्ला मामा ने युवा व्यवसाई वंश को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें