शिवपुरी। डांडे मार्शल आर्ट अकैडमी शिवपुरी की पांच बालिका खिलाड़ी पेंचक सिलाट खिलाड़ी अस्मिता वूमेन लीग में भाग लेने के लिए इंदौर रवाना हुई।
जिला पेंचक सिलाट एसोसिएशन शिवपुरी के महासचिव सैंसुइ हितेंद्र सिंह डांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि 12 से 13 जुलाई 2025 को मध्य प्रदेश पेंचक सिलाट एसोसिएशन के मार्गदर्शन में जिला पेंचक सिलाट इन्दोर द्वारा राज्य स्तरीय अस्मिता वूमेन लीग पेंचक सिलाट प्रतियोगिता का आयोजन इन्दोर में किया जा रहा है यह पूर्ण प्रतियोगिता मध्य प्रदेश पेंचक सिलाट एसोसिएशन के महासचिव अभय श्रीवास एवं अध्यक्ष अवरार हेमद शेख के देख रेख में आयोजित की जायेगी , प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए जिला शिवपुरी की टीम कोच हितेंद्र सिंह डांडे के साथ 11 जुलाई को बस द्वारा शिवपुरी से इंदौर रवाना हुई , राज्य स्तरीय अस्मिता वूमेन लीग पेंचक सिलाट में भाग लेने वाले शिवपुरी की पांच वूमेन खिलाड़यों के नाम रिधिमा डांडे, खुशी कुशवाह, भक्ति पाराशर, अनुष्का रावत, एवं मुस्कान कोली रवाना हुई।।
प्रतियोगिता में भाग लेने वाली बालिका खिलाड़ीयों की जीत की कामना करते हुए जिला शिवपुरी खेल अधिकारी DSO डॉ.के.के.खरे, फिजिकल कॉलेज के प्राचार्य वीरेंद्र वर्मा एवं कुलदीप डांडे, हेमंत गुर्जर, चंद्रदीप सिंह डांडे, दीपक श्रीवास, समीर प्रजापति , ईशान सिंह सभी डांडे मार्शल आर्ट अकैडमी शिवपुरी के पदाधिकारियों एवं वरिष्ठ खिलाड़ीयों ने प्रतियोगिता में जीत के लिए बधाइयां और शुभकामनाएं दी हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें