Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका_बड़ी_खबर: रौद्र रूप में आई सिंध, कई इलाकों को डूबने से बचाने डेम से 8000 क्यूमेक पानी छोड़ने की चेतावनी जारी, नदी से रहे दूर, प्रभावित होने वाले डैम के नीचे वाले ग्रामों को किया अलर्ट, शिवपुरी, ग्वालियर, भिंड, दतिया इलाके में सिंचाई सहित शिवपुरी आदि को पेयजल सप्लाई करने वाले जिले के 346.25 मीटर क्षमता वाले अटल सागर मड़ीखेड़ा डेम को भरने वाली सिंध नदी जबरदस्त उफान पर, देखिए video

मंगलवार, 29 जुलाई 2025

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। शिवपुरी, ग्वालियर, भिंड, दतिया के इलाके में सिंचाई सहित शिवपुरी आदि को पेयजल सप्लाई करने वाले जिले के 346.25 मीटर क्षमता वाले अटल सागर मड़ीखेड़ा डेम को भरने वाली सिंध नदी जबरदस्त उफान पर है। बदरवास इलाके में कई गांव में पानी ने बाढ़ का रूप ले लिया है। रेशम माता मंदिर सिंध के पानी से घिर गया है। एक मंजिल तक मंदिर तक डूबी है। इधर पांचवली में सिंध खतरे के निशान के करीब आ गई है जिसके चलते मड़ीखेड़ा के पहले से खुले आठ गेटों से जल निकासी की मात्रा बढ़ाने की चेतावनी जारी कर दी है। जिला कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी के मार्गदर्शन में जल संसाधन विभाग के आला अधिकारी एवं शिवपुरी के ई ई नवीन शाक्य ने चेतावनी जारी की है। 
🛑*अति आवश्यक सूचना*🛑
दिनांक 30/07/2025
समय 12:30 AM
अटल सागर (मड़ीखेड़ा) बांध के जल संग्रहण क्षेत्र में हो रही निरंतर वर्षा से सिंध नदी, पचावली पुल पर खतरे के निशान के करीब बह रही है. अभी भी जल स्तर मे वृद्धि हो रही है.  मड़ीखेड़ा  बांध में हो रही जल आवक को दृष्टिगत रखते हुए, एवं मड़ीखेड़ा बांध एवं मोहिनी पिक अप वीयर के बढ़ते जलस्तर को स्थिर रखने हेतु बांध के जलद्वारों से कभी भी जल की निकासी बढ़ाई जा सकती है।
अतः सभी सतर्क रहें। बढ़ते जलस्तर को स्थिर रखने हेतु मोहनी पिकअप वीयर के जलद्वारों से जल निकासी 5800 cumec से बढ़ाकर 8000 cumec तक की जा सकती है। सिंध नदी के किनारे बसे हुए गांव के लोगों को सतर्क रहने व नदी किनारे न जाने हेतु सूचित किया जाता है।
मड़ीखेड़ा के प्रभावित क्षेत्र ग्राम मड़ीखेड़ा, धमकन, पचपेड़िया, कल्याणपुर, नानकपुर, सुल्तानपुर, पवा  आदि नदी के समीपस्थ ग्राम। साथ ही मोहनी पिकअप वियर प्रभावित क्षेत्र ग्राम ख्यावदा, साबोली, सुडा,धमधौली, सीहोर ,निहाबारा, सुड, पनघटा, मगरोनी, पुलाहाl

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129