Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका_बड़ी_खबर: बदरवास में ताबड़तोड़ बारिश से कोहराम, रेशम मंदिर की एक मंजिल सिंध ने डुबाई, चारों ओर पानी ही पानी, कन्या स्कूल में फंसी छात्राओं का स्टाफ को करना पड़ा रेस्क्यू, कद्दू से भरी पिकअप बही, खिरिया का तालाब फूटा, बारिश जारी, बढ़ाएगी आफत

मंगलवार, 29 जुलाई 2025

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। जिले के करेरा में करेरा से दुमघना मार्ग के रस्ते में रपटे पर पानी से रास्ता बंद होने की खबर है। इधर बदरवास में ताबड़तोड़ बारिश ने कोहराम मचा डाला है। ग्रामीण कह रहे हैं कि बीते 50 सालों में इतनी बारिश नहीं हुई कि गांव में पानी भर गया। सिंध नदी में जबरदस्त उफान आया है। बदरवास से 30 किमी दूर गुना में भी हाइव पर पानी ही पानी भर गया है।
शिवपुरी में एक पिकअप कद्दू से भरी पुलिया से नीचे बह गई है। रेशम माता मंदिर सिंध नदी के पानी से चारों ओर से घिर गया है। एक मंजिल डूब गई है।
इधर बदरवास का शासकीय कन्या हायर सेकंडरी स्कूल तालाब बन गया। निर्माणाधीन सीएम राइज स्कूल के ठेकेदार की लापरवाही छात्राओं  की मुसीबत बन बैठी और स्कूल परिसर चारों तरफ से पानी भरने से घिर गया। जिसके नतीजे में जलभराव से छात्राएं स्कूल में फंसी रह गईं हालांकि बाद में शिक्षकों और पालकों ने मुश्किल से छात्राओं को निकाला। 
इधर दूसरी तरफ बदरवास जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत बड़ोखरा के ग्राम खिरिया का तालाब फूट गया है।
बारिश के चलते अटल सागर मड़ीखेड़ा डेम के आठ गेट खोलना पड़े है। जिनसे आवश्यकतानुसार पानी छोड़ा जा रहा है जो देर रात को अधिक मात्रा में भी छोड़ा जा सकता है। 
आवश्यकता हुई तो सभी दस गेट भी खोले जा सकते हैं। इसका निर्णय अटल सागर के वरिष्ठ अधिकारी और कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी मिलकर तय करेंगे। कलेक्टर रवीन्द्र ने पूरी स्थिति पर निगाह रखी हुई वे लगातार बारिश और जल भराव के अपडेट ले रहे हैं। उन्होंने मड़ीखेड़ा डेम से छोड़े जा रहे पानी को लेकर नरवर सहित भिंड, ग्वालियर, दतिया के प्रशासन को अलर्ट रहने कहा है। 
शिवपुरी में औसत से अधिक वर्षा दर्ज: जिला तरबतर, नरवर में सर्वाधिक बारिश
शिवपुरी। शिवपुरी जिले में इस मानसून सत्र में 01 जून 2025 से अब तक औसत से कहीं अधिक वर्षा दर्ज की गई है। जिले का कुल औसत वर्षा आंकड़ा 908.79 मिलीमीटर (मि.मी.) तक पहुंच गया है, जो गत वर्ष इसी अवधि तक हुई 403.28 मि.मी. वर्षा की तुलना में दोगुने से भी अधिक है।
भू-अभिलेख शिवपुरी के अधीक्षक द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, जिले की वार्षिक औसत वर्षा 816.3 मि.मी. है। इस साल, मात्र जुलाई माह में ही यह आंकड़ा वार्षिक औसत को पार कर गया है, जो किसानों और जल स्रोतों के लिए शुभ संकेत है। पिछले वर्ष, जिले में कुल 1291.84 मि.मी. वर्षा रिकॉर्ड की गई थी।
विभिन्न तहसीलों में दर्ज की गई वर्षा के आंकड़े इस प्रकार हैं:
 * नरवर: 1266 मि.मी. (जिले में सर्वाधिक)
 * करैरा: 1009.60 मि.मी.
 * बैराड़: 933 मि.मी.
 * बदरवास: 905.50 मि.मी.
 * खनियाधाना: 900 मि.मी.
 * पोहरी: 850 मि.मी.
 * पिछोर: 811 मि.मी.
 * शिवपुरी: 769.50 मि.मी.
 * कोलारस: 734.50 मि.मी.
नरवर तहसील में रिकॉर्ड 1266 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है, जो जिले में सबसे अधिक है। वहीं, कोलारस में सबसे कम 734.50 मि.मी. वर्षा हुई है। हालांकि, सभी क्षेत्रों में अच्छी वर्षा से जलस्तर में वृद्धि और खरीफ फसलों के लिए अनुकूल माहौल बनने की उम्मीद है।








कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129