शिवपुरी। जिले के बदरवास इलाके में मंगलवार की सुबह 4 बजे से दोपहर बाद तक लगातार जारी मूसलाधार बरिश ने बाढ़ के हालात निर्मित कर दिए हैं। हालत यह है कि कई गांव में पानी भर गया है और बाढ़ के जैसा नजारा देखने को मिल रहा है। बदरवास सीएम राइज स्कूल जनपद प्रांगण के कैंपस में अत्यधिक पानी भर जाने के कारण स्कूल में फंसे बच्चों को मुश्किल से निकाला गया बताया जा रहा है कि बच्चे स्कूल में फस गए थे जो बड़ी देर से रो रहे थे जब यह बात अन्य स्कूल स्टाफ, जनपद स्टाफ,
(देखिए इलाके के video)
आजीविका मिशन स्टाफ को लगी तो उन्होंने बच्चों को पीठ पर बिठाकर बच्चों को सुरक्षित स्थान पहुंचाया।
कलेक्टर , एसपी मौके पर रवाना
बदरवास के कई ग्राम बाढ़ के पानी से घिर गए है जिसके चलते जिला कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी और एसपी अमन सिंह राठौड़ अधिकारियों और राहत बचाव टीम के साथ बदरवास रवाना हो गए है। कमिश्नर ने भी बाढ़ के हालात का हाल ऑनलाइन बैठक के दौरान जाना है।
कई ग्राम जलमग्न
ग्राम झंडी, बामोर खुर्द, ग्राम पंचायत खतौरा, बदरवास जनपद, स्कूल प्रांगड़ सहित कई ग्रामों में बाढ़ का तांडव जारी है। बाढ़ का पानी लोगों के लिए मुसीबत बनकर आया है कई घर गिरने की बात ग्रामीण कह रहे हैं तो दूसरी तरफ जानवर भी परेशान हैं। बारिश का रौद्र रूप सिंध नदी में भी उफान का कारण बना है। बदरवास के सड़ घाट पर सिंध नदी के पुल के ऊपर पानी आ गया है, उफनती नदी को देखने लोग आ रहे हैं जो खतरे की बात हो सकती है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें