देखिए video
इधर बजरंग दल ने की कड़ी कारवाई की मांग
जनता की सुरक्षा से समझौता क्यों?
आज राजेश्वरी रोड स्थित पारस डिस्पोजल पर ₹95,000 की चोरी करते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया शाकिर खान, जो साईंंसपुरा निवासी अब्दुल्ला खान का भाई है। ये दोनों भाई लंबे समय से हमारे क्षेत्र में मारपीट, झगड़े, हिन्दू लड़कियों से छेड़छाड़ और गली गलौज जैसी गंभीर घटनाओं में लिप्त रहे हैं। इन पर पहले से कई आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। अब्दुल्ला ने तो प्रभु श्री राम जी की शिवपुरी मेले में फोटो जलाई थी।
सवाल ये है कि ऐसे अपराधिक छवि वाले व्यक्ति को शिवपुरी नगरपालिका में नौकरी कैसे दी गई?
कुछ दिन पहले ही शाकिर ने दीपाली पर रामबाबू ओझा की दुकान से ₹10,000 चुराए और दिनेश रेडियम की दुकान से सिलाई मशीन भी चोरी की।
मैं विनोद पुरी गोस्वामी, शिवपुरी एस.पी. महोदय से निवेदन करता हूं कि:
👉 इस प्रकार के अपराधियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए।
👉 शिवपुरी नगरपालिका यह स्पष्ट करे कि ऐसे असामाजिक तत्वों को नौकरी पर क्यों रखा गया है।
जनता को डर और अपराध मुक्त वातावरण मिलना चाहिए, न कि गुंडागर्दी का संरक्षण।
🙏 शिवपुरी की जनता की आवाज़ बने – न्याय की मांग करें।
Dr Mohan Yadav Jyotiraditya M Scindia
Collector Shivpuri Sp Shivpuri SP Shivpuri

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें