खनियाधाना। शिवपुरी जिले की खनियाधाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले मध्यांचल बैंक में बुजुर्ग को निशाना बनाते हुए दो चोरों ने चोरी कर लिए 50 हजार रुपये, बता दें कि बुजुर्ग अपनी पत्नी केसाथ पहले एसबीआई बैंक से 1 लाख रुपये निकालकर 300 मीटर दूर स्थित मध्यांचल में 50 हजार रुपये जमा करने के लिए पर्ची भर रहे थे वहीं ये दो लड़के आये और बैग में रखे 1 लाख रूपये में से 50 हजार रुपये चोरी करके ले गये। वहीं पूरी घटना बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हुई हैं।
जानकारी के अनुसार सुरेन्द्र कुमार जैन ग्राम बामौरकलां तहसील खनियाधाना ने बताया कि आज मैं अपनी पत्नी के साथ बैंक से पैसे निकालने के लिए पहुंचा था मैंने एक लाख रुपये एसबीआई बैंक से निकालते थे, जिसके बाद मैंने एक पॉलिथीन में 50 हजार रुपये मध्यांचल बैंक में जमा करने के लिए रख लिये थे और उसकी में बैंक के कागजात पासबुक,चेक बुक,आधार कार्ड,पैन कार्ड आदि डॉक्यूमेंट रखे हुए थे। मैंने उस पॉलीथिन को बेग की पहली पॉकेट में रख दी और वहीं बाकी के 50 हजार रुपये अंदर वाली जेब में रख दिए।
मैं भरता रहा जमा वाली पर्ची,उधर चोरों ने उड़ा दिये मेरे बैग में रखे पैसे
सुरेन्द्र जैन ने बताया कि मैं एसबीआई बैंक से पैसे निकालने के बाद 300 मीटर दूर स्थित मध्यांचल बैंक में 50 हजार रुपये जमा करने के लिए चला गया। वहीं मुझे पता नहीं था कि 2 लोग मेरा पीछा कर रहे हैं,जैसे ही मैं बैंक में पैसे जमा करने के लिए गया तो मैंने अपना बैग वहीं चेयर पर रख दिया। और मैं जमा करने वाली पर्ची भरने में बिजी हो गया मुझे क्या पता था कि बैंक में ही मेरे साथ इस प्रकार से मेरे बैग से पैसे चोरी हो जायेंगे।
सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए लुटेरे
मैंने जैसे ही पर्ची भरने के बाद अपना बेग देखा तो उसमें से बाहर की जेब से पॉलीथिन गायब थी, जिसके बाद मैंने बैंक में पूछताछ की,लेकिन वहां से कुछ पता नहीं चला। जिसके बाद मैं और मेरी पत्नी थाने पर शिकायत दर्ज करने के लिए पहुंचे,जिसके बाद बैंक के सीसीटीवी फुटेज चेक किये गये तो पता चला,दो लड़के मेरा और मेरी पत्नी का एसबीआई बैंक खनियाधाना से ही पीछा कर रहे थे और यहां मध्यांचल बैंक में मौका पाकर चोरों ने चोरी की घटना को अंजान दिया हैं।
इनका कहना हैं
हां आज मध्यांचल बैंक में दो चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया हैं, हमने सीसीटीवी फुटेज निकलवा लिए हैं हम चोरों की तलाश कर रहे हैं और अभी जो 8 दिन पहले चोरी हुई थी उसके विषय में भी चोरों की तलाश जारी हैं।
गब्बर सिंह गुर्जर, टीआई थाना खनियाधाना।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें