शिवपुरी। शहर के सोन चिरैया होटल, शिवपुरी में "एक जिला, एक उत्पाद (ODOP)" एवं निर्यात प्रोत्साहन कार्यशाला का सफल आयोजन आज दिनांक 25 जुलाई 2025 को प्रातः 11 बजे से किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री रवीन्द्र कुमार चौधरी (आईएएस), कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी, शिवपुरी रहे। उन्होंने जिले की विशिष्ट पहचान क्लॉथ जैकेट के साथ-साथ टमाटर, मूंगफली, सरसों व गेहूँ जैसे उत्पादों को वैश्विक बाज़ार तक पहुँचाने की दिशा में प्रशासनिक प्रयासों की जानकारी दी।
कलेक्टर ने कार्यक्रम में उपस्थित जिले के उद्यमियों की समस्याएँ एवं जिज्ञासाएँ गंभीरता से सुनीं और APEDA, ECGC, Spices Board, Walmart सहित संबंधित विभागों एवं विशेषज्ञ संस्थाओं को निर्देशित किया कि वे उद्यमियों को आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान करें तथा उनकी व्यावसायिक चुनौतियों का समाधान करें।
उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि ODOP एवं निर्यात से संबंधित एक विशेषज्ञ अधिकारी सप्ताह में दो दिन आमजन के लिए उपलब्ध रहेंगे, जिससे व्यापार, योजना, निर्यात और तकनीकी विषयों में स्थानीय स्तर पर सहयोग मिल सके।
कलेक्टर ने जिले में ऑर्गेनिक उत्पादों को प्रोत्साहित करने की आवश्यकता पर बल देते हुए संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि वे जैविक खेती, प्रसंस्करण एवं निर्यात से जुड़ी जानकारी देने हेतु सक्रिय भूमिका निभाएँ। उन्होंने कहा कि ऑर्गेनिक उत्पादों से जुड़े किसानों और उद्यमियों की समस्याओं का प्राथमिकता से निराकरण किया जाए।
कार्यक्रम की विशेष बात यह रही कि आम जनता एवं स्थानीय उद्यमियों का विशेषज्ञों के साथ प्रश्नोत्तर सत्र भी आयोजित किया गया, जिसमें प्रतिभागियों ने अपने व्यापार, निर्यात, सरकारी योजनाओं, अंतरराष्ट्रीय मानकों एवं प्रक्रिया से जुड़े प्रश्न पूछे। विशेषज्ञों द्वारा सभी प्रश्नों का समाधान प्रस्तुत किया गया और उपस्थित जनों को स्पष्ट दिशा-निर्देश भी प्रदान किए गए।
शिवपुरी चैंबर ऑफ कॉमर्स के वरिष्ठ सदस्य श्री अरविंद दीवान एवं श्री विष्णु अग्रवाल ने व्यापारिक दृष्टिकोण से अपने विचार साझा किए और निर्यात को बढ़ावा देने हेतु आवश्यक सुधारों पर सुझाव दिए।
कार्यशाला में APEDA, ECGC, Spices Board और Walmart जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों के विशेषज्ञों ने निर्यात प्रक्रिया, गुणवत्ता मानक, बीमा सुविधा, अंतरराष्ट्रीय मांग, एवं डिजिटल व्यापार से संबंधित विषयों पर गहन जानकारी दी।
यह कार्यशाला शिवपुरी जिला प्रशासन एवं म.प्र. औद्योगिक विकास निगम (MPIDC) के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित की गई थी, जिसका उद्देश्य “लोकल से ग्लोबल” के संकल्प को साकार करते हुए जिले के उत्पादों को अंतरराष्ट्रीय मंच पर स्थापित करना है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें