#धमाका_खास_खबर: बाढ़ विपदा लाई है, उबरने के प्रयास जारी हैं लेकिन इन प्रयासों में सेना, हेलिकॉप्टर के अलावा कुछ खास भी है वो है जिला शिवपुरी के संवेदनशील शील कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी और एसपी अमन सिंह राठौड़, जो कुछ इस तरह अपनी टीम के साथ सिंध के पानी में खड़े टीम का नेतृत्व कर रहे हैं, इन्हें दिल से सेल्यूट
शिवपुरी । बाढ़ विपदा लाई है, उबरने के प्रयास जारी हैं लेकिन इन प्रयासों में सेना, हेलिकॉप्टर के अलावा कुछ खास भी है वो है जिला शिवपुरी के संवेदनशील शील कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी और एसपी अमन सिंह राठौड़, जो कुछ इस तरह अपनी टीम के साथ सिंध के पानी में खड़े टीम का नेतृत्व कर रहे हैं, इन्हें धमाका टीम की तरफ से दिल से सेल्यूट। बारिश को 72 घंटे से अधिक तो इन अधिकारियों को 40 घंटे ऑपरेशन में जुटे होने को हैं। दोस्तों हो सकता है कोई कमी ऑपरेशन में रह जाए लेकिन बीते पचास साल में बदरवास, कोलारस में ऐसी बाढ़ किसी ने नहीं देखी तो लाजमी है कुछ कमी हो भी जाए लेकिन जिन सैकड़ों लोगों का सफल रेस्क्यू किया का चुका है उन सैकड़ों लोगों की दुआएं कलेक्टर रवीन्द्र और एसपी अमन सिंह को जरूर मिलेंगी। खास बात ये है कि कलेक्टर रवीन्द्र पर जिले की हर तरह की जिम्मेदारी है लेकिन सुरक्षा, बदमाश और घटनाओं पर अंकुश लगाने के जिम्मेदार एसपी अमन भी जल जिंदगी बचाव में जुट गए हैं।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)







सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें