
#धमाका_बड़ी_खबर: सिंध नदी के लगातार मचलते तेवरों के बीच अटल सागर मड़ीखेड़ा डेम के सभी दस गेट खुले, दतिया, भिंड, ग्वालियर को रहना होगा तैयार video
शिवपुरी। सिंध नदी के लगातार मचलते तेवरों के बीच शिवपुरी नरवर रोड स्थित अटल सागर मड़ीखेड़ा डेम के सभी दस गेट बुधवार को खोलना पड़ गए है। विदिशा, गुना, बदरवास, कोलारस में हुई बादल फटने जैसी बारिश के नतीजे में आई बाढ़ त्रासदी ने मड़ीखेड़ा डेम के सभी गेट खोलने पर जल संसाधन विभाग की मजबूर कर दिया है। धमाका टीम ने कल ही कला कलेक्टर रवीन्द्र कुमार और डेम प्रभारी नरेश शाक्य को बताया था कि डेम से अधिक जल की निकासी नहीं हुई तो बाढ़ के हालात बिगड़ेंगे जिसके बाद रात को आठ गेटों से अधिक पानी निकाला भी गया लेकिन पीछे से पानी की जोरदार आवक ने स्थिति भयावह कर दी जिसके नतीजे में आज सेना, एनडीआरएफ बुलानी पड़ी, जबकि हेलिकाप्टर भी उड़ान भर सकते हैं तैयारी पूरी है और लोग पानी में फंसे हैं। इधर मड़ीखेड़ा डेम के सभी दस गेटों से पानी की निकासी की जा रही है और 7190.246 क्यूमेक पानी छोड़ाजा रहा है। डैम का जलस्तर 343.90 मीटर बना हुआ है। कुल भराव क्षमता 346.25 मीटर है। जिसे बिजली निर्माण के साथ पानी निकासी कर नियंत्रित किया जा रहा है। डैम के निचले इलाकों में लोगों से सिंध नदी से दूरी बनाए रखने की चेतावनी जारी की है।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें