
#धमाका_खास_खबर: दिल से सेल्यूट, भारतीय सेना लौटा रही बाढ़ में फंसे लोगों के मुरझाए चेहरों पर मुस्कान, जय हिंद जय हिंद की सेना, हम बेफिक्र घरों में सोते हैं जब जांबाज सेना रातों को जागती है
शिवपुरी। जिले के बदरवास, कोलारस के सैकड़ों ग्रामों में आई बाढ़ की भीषण त्रासदी ने लोगों को दहशत में ला दिया है। बीते दो तीन दशक में सिंध उफनती आई है लेकिन मड़ीखेड़ा के गेट खुलते ही पानी देहरी चुने से पहले वापिस लौट जाता था लेकिन इस बार वो हुआ जिसकी किसी ने कल्पना नहीं की थी नतीजे में लोग घरों पर डटे रहे लगा हर बार की तरह सिंध लौट जाएगी लेकिन इस बार वह घेराबंदी के इरादे लेकर आई और पचास फीट तक गहराई वाले इलाके जलमग्न हो गए। लोगों की गृहस्थीबर्बाद हो गई, जानवर और लोग आफत में पड़ गए। वो तो गनीमत रही कि समय रहते जिला प्रशासन कलेक्टर रवीन्द्र, एसपी अमन और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कमान संभाल ली। रात भर एसडीआरएफ ने रेस्क्यू किए और सुबह होते ही बबीना से भारतीय सेना की टीम आ गई। हमारी सेना के जवानों को दिल से सेल्यूट, भारतीय सेना लौटा रही बाढ़ में फंसेलोगों के मुरझाए चेहरों पर मुस्कान, जय हिंद जय हिंद की सेना, हम बेफिक्र घरों में सोते हैं जब जांबाज सेना रातों को जागती है।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें