Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका_मार्मिक_अपील: मुक्त कंठ से दीजिए दान, शिवपुरी के कंप्यूटर इंजीनियर संदीप श्रीवास्तव पुणे में गंभीर अस्वस्थ होकर कर रहे जीवन मौत से संघर्ष, आपकी छोटी सी भी मदद से बच सकता है जीवन, खबर की लिंक क्लिक कीजिए

बुधवार, 2 जुलाई 2025

/ by Vipin Shukla Mama
पुणे। परहित सरिस धर्म नहीं भाई
अथार्त, दूसरों की भलाई के समान कोई धर्म नहीं है। दोस्तों शिवपुरी की कोतवाली रोड पर कई सालों तक कंप्यूटर कैफे संचालित कर लोगों का दिल जीतने वाले संदीप श्रीवास्तव किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं, कोरोना के बाद वे अपने भांजे के पास पुणे चले गए थे और वहां अपने अनुभव से कई बड़ी कंपनियों से जुड़कर व्यापार शुरू किया लेकिन कहते हैं न कि व्यक्ति को कब नजर लग जाए कहा नहीं जा सकता तो यही हुआ संदीप के साथ। आइए उनके भांजे से जानते हैं संदीप जी के बारे में.....
मेरा नाम अर्पित है और मैं अपने मामा, संदीप मामा, के लिए आर्थिक सहायता जुटा रहा हूँ, जिन्हें हाल ही में आंत में खून का थक्का (Mesenteric Venous Thrombosis) बनने के कारण एक आपातकालीन और जीवनरक्षक सर्जरी से गुजरना पड़ा।
उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया। उनकी आंत का एक बड़ा हिस्सा खून की आपूर्ति बंद होने के कारण सड़ गया था, जिसे तुरंत सर्जरी कर निकालना पड़ा। वे कई दिनों तक वेंटिलेटर पर रहे और अभी भी ICU में भर्ती हैं, जहाँ डॉक्टरों की निगरानी में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है। डॉक्टरों को आंतरिक रक्तस्राव की भी आशंका है।
💔 उनकी हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है। यह स्थिति हमारे परिवार के लिए भावनात्मक और आर्थिक रूप से बहुत भारी साबित हो रही है।
💉 हमें आपकी मदद की ज़रूरत क्यों है:
शुरुआत में इलाज का अनुमान ₹2 लाख था, लेकिन आपातकालीन सर्जरी और ICU देखभाल के कारण अब तक का खर्च ₹11 लाख तक पहुँच चुका है।
डॉक्टरों के अनुसार कुल खर्च ₹20–25 लाख तक जा सकता है, जिसमें ICU का खर्च, दवाइयाँ, टेस्ट, ब्लड सपोर्ट और आगे की सर्जरी शामिल हैं।
आने वाले कुछ महीनों में एक और सर्जरी करनी होगी, जिसमें आंत को फिर से जोड़ा जाएगा (Stoma Reversal)।
उसके बाद दिल का ऑपरेशन (Mitral Valve Replacement) भी जरूरी है, जो इस क्लॉट का मूल कारण पाया गया है।
🙏 आपकी सहायता कैसे मदद करेगी:
आपका सहयोग निम्नलिखित में मदद करेगा:
ICU और अस्पताल का खर्च
ब्लड ट्रांसफ्यूजन, टेस्ट, दवाइयाँ
रिकवरी और पोषण संबंधी देखभाल
आने वाली दो बड़ी सर्जरी (आंत जोड़ने की और हार्ट वॉल्व बदलने की)
इस खाते में भी भेज सकते हैं दान राशि
Kotak Mahindra Bank
Beneficiary - Sandeep Shrivastava
Account Number - 4112200037 
IFSC Code - KKBK0001793 
UPI Handle - sandeep.sh@kotak
आपका छोटा सा योगदान भी बहुत बड़ी मदद बन सकता है। कृपया सहयोग करें और इस संदेश को अपने नेटवर्क में साझा करें।
आपकी दुआओं, सहयोग और नेकदिल समर्थन के लिए दिल से धन्यवाद।
– अर्पित
धमाका के चीफ एडिटर विपिन शुक्ला कहते हैं कि परोपकार से बड़ा कोई पुण्य नहीं है। जो व्यक्ति स्वयं की फिक्र न कर परोपकार के लिए कार्य करता है, वही सच्चे अर्थों में मनुष्य है। परोपकार का अर्थ है दूसरे की भलाई करना। परमात्मा ने हमें जो भी शक्तियां व साम‌र्थ्य दिए हैं वे दूसरों का कल्याण करने के लिए दिए हैं। प्रकृति के प्रत्येक कण-कण में परोपकार की भावना दिखती है। सूर्य, चंद्र, वायु, पेड़-पौधे, नदी, हवा, बादल सभी बिना किसी स्वार्थ के सेवा में लगे हुए हैं। सूर्य बिना किसी स्वार्थ के, पृथ्वी को जीवन देने के लिए प्रकाश देता है। चंद्रमा अपनी किरणों से सबको शीतलता प्रदान करता है, वायु अपनी प्राण-वायु से संसार के प्रत्येक जीव को जीवन प्रदान करती है। वही बादल सभी को जल रूप अमृत प्रदान करते हैं, वो भी बिना किसी स्वार्थ के, युगों-युगों से। इसके बदले ये हमसे कुछ भी अपेक्षा नहीं करते, बस परोपकार ही करते हैं।








कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129