Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका_न्यूज: सफलता की छठवीं वर्षगांठ मना रहा नवजीवन मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल, आयुष्मान भारत योजना की सुविधा के साथ 24 घण्टे ट्रॉमा केयर यूनिट एवं क्रिटिकल यूनिट की सुविधा उपलब्ध

मंगलवार, 1 जुलाई 2025

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। जिले का अग्रणी नवजीवन मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पीटल NAVJEEVAN HOSPITAL पोहरी रोड शिवपुरी अब पास के ही भवन में संचालित होकर आप सभी के सहयोग एवं आशीर्वाद से सफलतम 6 वर्ष पूर्ण कर चुका है। यहां मरीजों को हर तरह का इलाज उपलब्ध कराया जाता है। जिसमें 
EMERGENCY 24X7
कार्डियोलॉजी • न्यूरोलॉजी *यूरोलॉजी
• मैडीसन * प्रसूति एवं स्त्री रोग *ऑर्थोपेडिक
* शिशु एवं बाल रोग विभाग * नाक, कान, गला, डेंटल सुविधा उपलब्ध है। साथ ही प्रधानमंत्री जन आरोग्य PM-JAY आयुष्मान भारत योजना की सुविधा उपलब्ध है। 
▶ 24 घण्टे ट्रॉमा केयर यूनिट एवं क्रिटिकल यूनिट की सुविधा।
▶ समस्त विशेषज्ञ चिकित्सक 24 घण्टे उपलब्ध ।
▶ अत्याधुनिक वातानुकूलित ऑपरेशन थियेटर।
▶ डिजिटल एक्सरे की सुविधा।
▶ कम्प्यूटरईज्ड पैथोलॉजी की सुविधा।
▶ सेन्ट्रल कार्डियक मॉनिटरिंग एवं वेन्टीलेटर सहित मॉडर्न आई.सी.यू।
▶ वातानुकूलित जनरल वार्ड, डीलक्स वार्ड।
▶ सुपर डीलक्स वार्ड की सुविधा।
▶ हड्डी रोग एवं फैक्चर के इलाज हेतु।
24X7 इमरजेंसी सुविधा
सभी प्रकार के ऑपरेशन एवं हड्डी के ऑपरेशन का इलाज आयुष्मान भारत योजना में निःशुल्क किया जाता है।
पित्त की थैली, हर्निया, हाडरोसिल, बवासीर भगंदर का इलाज एवं ऑपरेशन दूरबीर के द्वारा किया जाता है। घोड़ा चौराहा पोहरी रोड, शिवपुरी फोन - 07592-470582, 8839022630
घोड़ा चौराहा पोहरी रोड, शिवपुरी
फोन – 07492-470582, 8839022630







कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129