#धमाका_डिफरेंट_खबर: नेत्र रोगियों के लिए वरदान, जटिल, असाध्य नेत्र रोग निवारण में दक्ष मिलनसार व्यक्तित्व के धनी डॉ गिरीश चतुर्वेदी एक माह बाद लौटे शिवपुरी तो हुआ जोरदार स्वागत, देखिए video
शिवपुरी। जिले ही नहीं बल्कि दूरदराज के नेत्र रोगियों के लिए वरदान, जटिल, असाध्य नेत्र रोग निवारण में दक्ष मिलनसार व्यक्तित्व के धनी डॉ गिरीश चतुर्वेदी बीते एक महीने से प्रवास पर थे। इस अवधि में अनेक नेत्र रोगी उनके वापिस आने का इंतजार कर रहे थे। आज एक जुलाई को जैसे ही डॉ गिरीश जी शिवपुरी पहुंचे अनेक लोगों ने उनका
वापसी पर स्वागत किया। इसी अवसर पर अभा ब्राह्मण महासभा ने भी उनका
पुष्पहार पहनाकर स्वागत किया और ब्राह्मण रत्न डॉ गिरीश जी की खूबियों का वर्णन किया। (देखिए video) इस अवसर पर पंडित पुरुषोत्तम कांत शर्मा के नेतृत्व में अनेक ब्राह्मण साथी मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें