Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका_न्यूज: वार्षिक बैठक में पदाधिकारी चुनकर तय की जिम्मेदारी, फिर चखा दाल बाटी का स्वाद

बुधवार, 23 जुलाई 2025

/ by Vipin Shukla Mama
SHIVPURI DHAMAKA NEWS
शिवपुरी। मानव वेलफेयर सोसाइटी की वार्षिक बैठक एवं दाल बाटी गोठ कार्यक्रम होटल कमला हेरिटेज में आनंद पूर्वक संपन्न हुआ। जिसमें नवीन कार्यकारिणी का चयन भी किया गया। संरक्षक मंडल में श्री बी.पी. पटेरिया जी, श्री शिव शंकर जी गुप्ता सेठ, श्री पवन जैन जी P.s श्री विजय तिवारी जी., श्री अनुराग जैन जी, श्री सुखदेव गौतम जी ,श्री राजीव भाटिया जी, श्री राजेश ठाकुर जी ,श्री विवेक श्रीवास्तव जी, श्री प्रमोद शर्मा जी ,श्री सुधीर  राजोरिया जी ,श्री शिव कुमार गौतम जी , श्री योगेंद्र सिंह तोमर जी श्री संतोष शिवहरे श्रीनरेंद्र जैन भोला को शामिल किया गया है।
अध्यक्ष के रूप में श्री मुकेश जैन मगरोनी, सेक्रेटरी- श्री  किशोर जैमिनी, महामंत्री - श्री प्रदीप शर्मा मेडिकल एवं श्री दिलीप सिंघल मोनू भैया, श्री घनश्याम अग्रवाल,
उपाध्यक्ष - श्री  कमल गुप्ता, श्री  रामेश्वर राठौर श्री राजेंद्र राठौर, श्री आशीष मित्तल एवं कोषाध्यक्ष श्री  सतीश शर्मा Lic का चयन किया गया।
इसी के साथ 10 दिवसीय नवदुर्गा महोत्सव हेतु प्रतिदिन एक कार्यक्रम संयोजक रहेंगे उसमें श्री  दिलीप सिंघल, श्री  अमित सहगल टिंकू भैया, श्री अंकुर सिंघल, श्री  नीरज गुप्ता,  श्री रामेश्वर राठौर, श्री  राजेंद्र राठौर ,श्री मनोज अग्रवाल, श्री  विवेक अग्रवाल,  श्री नवनीत महेश्वरी एवं  श्री हेमंत ओझा का चयन किया गया।
इसके साथ ही माता आगमन एवं विसर्जन हेतु श्री शिव कुमार गौतम, श्री किशोर जैमिनी,  श्री नारायण सोनी, श्री योगेंद्र सिंह तोमर का चयन किया गया।
जन्मदिन एवं विवाह वर्षगांठ रिकॉर्ड एवं कार्यक्रम संयोजक श्री मनोज अग्रवाल रहेंगेl साथ ही संगीत लाइव गरबा भजन संध्या हेतु श्री अंकित सक्सेना कार्यक्रम प्रभारी रहेंगे।
स्वल्पहार एवं भोजन पार्टी हेतु श्री रवि जैन कार्यक्रम प्रभारी  रहेंगेl 
प्रसाद व्यवस्था श्री मोंटी सेन कार्यक्रम प्रभारी रहेंगे। आरती एवं मंच संचालन हेतु श्रीमती आकांक्षा गौड़ प्रभारी रहेगी l कार्यक्रम का विशिष्ट आकर्षण गरबा डांडिया प्रशिक्षण प्रभारी श्रीमती रवजीत ओझा रहेगी l
साथ ही अन्य कार्यक्रम हेतु महिला मंडल अपनी टीम नियुक्त करेंगेl सभी पदाधिकारी एवं कार्यक्रम संयोजक मंडल को नवीन चयन हेतु बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।
आशा है सभी पदाधिकारी सदस्य एवं कार्यक्रम संयोजक माता रानी के आशीर्वाद से अपनी अपनी जिम्मेदारी से कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम भूमिका अदा करेंगे।
सभी पदाधिकारी को श्री राजेश ठाकुर एवं संतोष शिवहरे एवं सदस्यों द्वारा बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई।
साथ ही आज के कार्यक्रम में कार्यक्रम हाल उपलब्ध कराने के लिए श्री नरेंद्र जैन जी भोला भैया एवं शानदार भोजन व्यवस्था हेतु श्री रवि जैन जी का आभार एवं धन्यवाद।








कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129