Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका_न्यूज: कन्या उमावि बदरवास में मनाई गई "आजाद" और "तिलक" की जयंती

बुधवार, 23 जुलाई 2025

/ by Vipin Shukla Mama
* महान क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद और लोकमान्य तिलक के त्याग, समर्पण को किया याद
बदरवास। मातृभूमि के लिए अपना सर्वस्व अर्पण करने वाले स्वतंत्रता संग्राम के महानायक चंद्रशेखर आजाद और लोकमान्य तिलक की जयंती पर बदरवास के शासकीय कन्या हायर सेकंडरी स्कूल में कार्यक्रम आयोजित कर अमर बलिदानियों को श्रद्धांजलि देकर याद किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ आजाद और तिलक के छायाचित्रों पर पुष्पांजलि और माल्यार्पण किया गया। जयंती कार्यक्रम में शिक्षक गोविंद अवस्थी ने दोनों महान क्रांतिकारियों के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए कहा कि महान अमर क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद और लोकमान्य तिलक के मातृभूमि के लिए निस्वार्थ  समर्पण,त्याग,संघर्ष और बलिदान की गाथाएं आज भी जीवंत हैं। दोनों ही क्रांतिकारी स्वतंत्रता की क्रांति की वो चिंगारी थे जिन्होंने अपने शौर्य से इसे ज्वाला में बदल दिया था। आजाद और तिलक मां भारती के महान सपूत और योद्धा थे जिनका अविस्मरणीय योगदान और बलिदान आज भी देशवासियों को मातृभूमि के प्रति समर्पित होकर काम करने की प्रेरणा देता है। हमारे क्षेत्र का सौभाग्य है कि चंद्रशेखर आजाद का क्रांतिकारी जीवन का कुछ समय खनियाधाना में गुजरा। शिक्षक कपिल परिहार ने कहा कि आजादी का सपना लिए बेखौफ महान देशभक्त चंद्रशेखर आजाद और तिलक ने आजादी की ऐसी क्रांति फैलाई थी जिसने अंग्रेजी सल्तनत को हिला दिया था।उनकी वीर गाथाएं आज भी देशवासियों के लिए प्रेरणास्त्रोत हैं। 
विद्यालय के प्राचार्य चंद्रवीर सिंह सेंगर ने कहा कि हमें महान क्रांतिकारियों से सीख लेनी चाहिए तथा सदैव इनका आदर करें और इनके प्रति कृतज्ञता का भाव हम सभी रखें।कार्यक्रम में राजेश मिश्रा,डॉ ममता यादव,दलवीर सिंह ने भी अपने विचार रखे।इस अवसर पर चंद्रभान श्रीवास्तव, ममता श्रीवास्तव,बसंती मिंज,उदय सिंह,मिथलेश मीणा,विनीता कुशवाह,शैलेंद्र भदौरिया,महेंद्र कुशवाह,कनक कुशवाह,हरवीर यादव,निर्मला शर्मा,हितेंद्र कुशवाह,शालिनी श्रीवास्तव,नावेद अली,बलराम परिहार सहित बड़ी संख्या में छात्राएं मौजूद रहीं।








कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129