शिवपुरी। आज 23 जुलाई बुधवार को स्थानीय मातोश्री होटल में भारतीय मजदूर संघ शिवपुरी का 70 वां स्थापना दिवस समारोह कोलारस विधायक श्री महेंद्र सिंह जी यादव के मुख्य आतिथ्य एवं जिला अध्यक्ष शत्रुघ्न सिंह जी तोमर की अध्यक्षता में उत्साह पूर्वक भव्यता के साथ संपन्न हुआ।
समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री राजू बाथम जी श्री अजमेर सिंह जी यादव श्री सुनीत कुमार चौहान जी श्री जितेंद्र श्रीवास्तव जी तथा मुख्य वक्ता के रूप में प्रांतीय सहकुटुंब प्रबोधन प्रमुख श्री राजेश जी भार्गव मंचासीन रहे।
सभी वक्ताओं ने संस्था के 70 में स्थापना दिवस पर बधाई देते हुए विभिन्न क्षेत्रों में संघ की सेवाओं की सराहना की मुख्य वक्ता श्री राजेश भार्गव जी ने वर्तमान समय में कुटुंब प्रबोधन पर्यावरण संरक्षण राष्ट्रीय एकता समाजिक चेतना आदि विषयों पर प्रकाश डाला।
इसी अवसर पर संस्था के संस्था समरसता प्रमुख श्री अजमेर सिंह यादव ने वरिष्ठ नागरिक परिसंघ की नई कार्यकारिणी की घोषणा की जिसमें श्री महेंद्र रावत जी अध्यक्ष घोषित किए गए। श्री विनोद जी गोस्वामी को सचिव तथा श्री राजेश जी मिश्रा को कोषाध्यक्ष घोषित किया गया।
समारोह में सरस काव्य पाठ के माध्यम से श्री रामहेत शर्मा जी द्वारा संस्था के कार्यों एवं उद्देश्यों का वर्णन किया गया ।
संचालन का दायित्व कुशल मंच संचालक श्री महावीर मुदगल जी द्वारा किया गया।
अंत में श्री जितेंद्र जी श्रीवास्तव जिला महामंत्री के आभार प्रदर्शन तथा सभी के स्नेह भोज के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस अवसर पर भारतीय मजदूर संघ के पूर्व विभाग प्रमुख रमेश जी शिवहरे के साथ बीएमसी से जुड़ी हुई यूनियनों के प्रांतीय पदाधिकारी व बीएमसी की यूनियनों के सभी जिला अध्यक्ष उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें