
#धमाका_न्यूज: जान लेवा हमले में बाल बाल बचे फल व्यवसाई कपिल मिनोचा ने हमलावरों को पकड़ने पर किया एसपी अमन सिंह के साथ साथ देहात पुलिस टीम का अभिनंदन
शिवपुरी। बीती 17 जुलाई की रात शहर के फल व्यवसाई कपिल मिनोचा पर घर जाते समय जान लेवा हमला किया गया था। किसी तरह वे बाल बाल बच गए थे। मिलनसार और अच्छे व्यक्तित्व के धनी कपिल मिनोचा के हमलावरों को एसपी अमन सिंह की टीम ने गिरफ्तार किया है। आज फिट होने के बाद कपिल ने अपने मित्रों के साथ जाकर एसपी अमन सिंह के साथ देहात पुलिस का अभिनंदन किया। एसपी ने कहा, कपिल तुम्हारे व्यवहार को मानना पड़ेगा कि तुम्हारे बिना कहे इतने गणमान्य नागरिकों के तुम्हारे लिए फोन आए कि कैसे भी हो जल्द आरोपी पकड़े जाएं। हमें खुशी है पुलिस ने अपना काम किया और बदमाश जेल में हैं। जाको राखे साइयां मार सके ना कोई, एसपी ने कहा कि शिवपुरी वासियों को धन्यवाद जो उन्होंने हमें कॉपरेट किया। कपिल ने देहात टी आई रत्नेश यादव के साथ उनकी पूरी टीम का भी अभिनंदन किया।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें