माननीय डॉ. मोहन यादव जी,
मुख्यमंत्री,
मध्यप्रदेश शासन, भोपाल।
विषयः- शिवपुरी जिले में भारी वर्षा के कारण खरीफ की फसल पूर्णतया नष्ट होने पर किसानों को मुआवजा प्रदान करने हेतु।
महोदय,
उपरोक्त संदर्भ में निवेदन है कि पिछले कई दिनों से शिवपुरी जिले में लगातार हो रही बारिस के कारण जिले में जल भराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। विशेष तौर पर सिंध नदी के किनारे पर बसे गावों में स्थिति भयावह है। अनेक ग्रामीणों के कच्चे घर गिर गये है एवं पक्के मकानों में भी पानी भर जाने के कारण आर्थिक नुकसान हुआ है।
महोदय इस अतिवृष्टि के कारण खेतों में लगातार पानी भरा रहने से किसानों की खरीफ की फसल (मक्का, सोयाबीन, उड़द, मूंग आदि) को गंभीर क्षति पहुंची है जिससे किसानों की साल भर की मेहनत और लागत पूंजी नष्ट हो गई है। महोदय इस बर्बादी से किसान अत्यंत दयनीय स्थिति में आ गये हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें